No Bag Day: बारां के मांगरोल कस्बे में स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में विद्यार्थियों को खेल-खेल में कई जानकारियों को जानने का मौका दिया जा रहा है. माह के दूसरे शनिवार को भाषा कौशल विकास के तहत विद्यार्थियों की लैंग्वेज स्किल्स में निखार लाने का कार्यक्रम निर्धारित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो इससे विद्यार्थियों का मानसिक विकास होगा. साथ ही सह शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति विद्यार्थियों की रुचि भी बढ़ रही है. महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में शनिवार को ही गांधी सप्ताह के उपलक्ष्य में संगोष्ठी और सामाजिक चेतना कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
हर शनिवार को विद्यार्थियों को बिना बस्ते के बुलाया जाता है.


शिक्षा विभाग के कैलेंडर में हर शनिवार विद्यार्थियों को मनोरंजक तरीके से सीखने-सिखाने के लिए कक्षाओं को पांच समूह में बांटा गया है. पहली दूसरी के विद्यार्थियों के समूह को अंकुर नाम दिया गया है. तीसरी से पांचवी तक के समूह को प्रवेश, छठी से आठवीं तक के समूह को दिशा, नवीं और 10वीं के समूह को क्षितिज और 11वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के समूह को उन्नति नाम दिया गया है.


प्रधानाचार्य महावीर मीणा ने बताया कि शनिवार को नो बैग-डे के अवसर पर वातावरणीय वस्तुओं का ज्ञान, कहानियों का खजाना के जरिए बच्चों की कल्पनात्मक व रचनात्मक शक्तियों का विकास, भाषण प्रतियोगिता, मुखौटा के आधार पर अभिव्यक्ति प्रतियोगिता, शब्दकोश प्रतियोगिता, रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता, नींबू चम्मच दौड़ आदि का आयोजन किया गया. वहीं गत शनिवार को आयोजित शतरंज, शब्दकोश, भाषण, कुर्सी दौड़, पर्यावरण संबंधी ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए. प्रधानाचार्य महावीर मीणा, वरिष्ठ शिक्षक शिवराज पारेता, राधेश्याम दाधीच, दिनेश प्रजापति, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जोधराज शाक्यवाल, शिक्षक पूरणमल सुमन, महेंद्र सिंह, बृजमोहन वर्मा, चंद्रभान नागर, धनराज मीणा, अरविंद पंकज, हरिश गौतम मौजूद थे.


Reporter: Ram Mehta


खबरें और भी हैं...


सरकारी स्कूलों में मुफ्त ड्रेस बनी मुद्दा, सीएम की फोटो लगी थैली हटा खुद की फोटो लगाई नेताजी ने, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा


धोती-कमीज टीम ने राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में खूब लूटी वाह-वाही


IAS Athar Aamir Khan: अतहर ने डांस करते हुए महरीन के लिए गाया गाना-देखा तेनु पहली-पहली बार वे, देखें वीडियो