Anta: बारां जिले के अंता में बगैर नगर पालिका की स्वीकृति के सड़कों की खुदाई करके जलदाय विभाग द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले को लेकर भाजपा द्वारा नगर पालिका में प्रदर्शन किया गया. इस बीच नगर पालिका सहायक अभियंता से तीखी नोंक-झोंक हुई. 


यह भी पढे़ं- छबड़ा: एंबुलेंस की टक्कर ने ले ली 6 साल की मासूम की जान, परिजन बोले- लाडो लौटा दो


भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी हाल ही नगर पालिका द्वारा बनाये गए सीसी रोड की खुदाई करके जलदाय विभाग की पाइप लाइन को बगैर पालिका की स्वीकृति के डाला जा रहा है, जिसमें अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है. 


क्या कहना है सहायक अभियंता का
दूसरी ओर इस मामले में सहायक अभियंता धर्मराज गुर्जर का कहना था कि इस मामले में जलदाय विभाग को नोटिस दिया जा गया है. इस मामले मे भाजपा कार्यकर्त्ताओं तथा सहायक अभियंता के बीच काफी देर तक नोंक-झोक हुई. इस मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे.


Reporter- Ram Mehta


 


बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.