छबड़ा: एंबुलेंस की टक्कर ने ले ली 6 साल की मासूम की जान, परिजन बोले- लाडो लौटा दो
Advertisement

छबड़ा: एंबुलेंस की टक्कर ने ले ली 6 साल की मासूम की जान, परिजन बोले- लाडो लौटा दो

गोडियामेहर निवासी बल्लभ शर्मा की 6 वर्षीय पुत्री वैदिका शुक्रवार दोपहर तीन बजे घर के बाहर खड़ी थी. अचानक तेज गति से जा रही एंबुलेंस के चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वैदिका का मौके पर ही दम टूट गया. 

छबड़ा: एंबुलेंस की टक्कर ने ले ली 6 साल की मासूम की जान, परिजन बोले- लाडो लौटा दो

Chhabra: बारां के छबड़ा में धरनावदा मार्ग पर शुक्रवार शाम को गोडियामेहर में सड़क किनारे एक बालिका को एंबुलेंस चालक ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया.

गोडियामेहर निवासी बल्लभ शर्मा की 6 वर्षीय पुत्री वैदिका शुक्रवार दोपहर तीन बजे घर के बाहर खड़ी थी. अचानक तेज गति से जा रही एंबुलेंस के चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वैदिका का मौके पर ही दम टूट गया. 

यह भी पढे़ं- झमाझम बारिश से बेहाल हुआ बारां, पुलिस थाने में भी भर गया पानी

इस बीच एंबुलेंस चालक भाग निकला. परिजन वैदिका को लेकर छबड़ा सीएसची आए. यहां उसका पीएम किया गया. पुलिस गोडियामेहर से धरनावदा की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से एंबुलेंस की पहचान में जुट गई है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रोड पर बाइक खड़ी कर जाम लगा दिया. 

पुलिस ने की समझाइश
बापचा थानाधिकारी सुरेंद्र कुंतल ने ग्रामीणों से समझाइश की. पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की दी है.

Reporter- Ram Mehta

 

बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
 

 

Trending news