Baran News: बारां जिले के अंता में स्थित एक वृद्धाश्रम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 70 वर्षीय एक बुजुर्ग के साथ बेरहमी से डंडे से मारपीट की गई। पीड़ित बुजुर्ग ने वृद्धाश्रम की संचालिका पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ होने वाले अमानवीय व्यवहार को उजागर करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: धड़ाम से गिरा राजस्थान का पारा, कंपकपाती सर्दी से ठिठुरे जयपुर-उदयपुर समेत कई शहरों के लोग, पढ़ें वेदर अपडेट 


एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ वृद्धाश्रम में बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि संचालिका ने डंडे से बुजुर्ग को पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से आहत हो गया। बुजुर्ग वृद्धाश्रम के एक कोने में लगे विद्युत पोल के पास दीवार पर जा बैठा, लेकिन एक युवक ने समय रहते उसे नीचे उतार लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.


बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई इस बीच वृद्धा आश्रम में पहुंची पुलिस के सामने लोगों ने वृद्धा आश्रम की संचालिका को मारपीट के मामले में काफी खरी खोटी सुनाई l बाद में पुलिस द्वारा बुजुर्ग को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बुजुर्ग का उपचार किया गया.


ये भी पढ़ें- Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से वृद्ध दर्दनाक मौत, एक घायल 


वहीं दूसरी ओर वृद्धा आश्रम की संचालिका निर्मला शाक्यवल का कहना हे कि बुजुर्ग आए दिन महिलाओं से गाली गलौच करता हे साथ ही उसने मेरे साथ भी हाथा पाई की जिसके कारण बुजुर्ग नीचे गिर जाने से बुजुर्ग के चोट आई है. घटना की सूचना के बाद तहसीलदार ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात की.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!