Rajasthan news: बारां में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है. जिसे एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, एएसपी राकेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ऐसे में अब महिलाएं और बेटियां बेफिक्र होकर घूम सकेंगी. कालिका पेट्रोलियम टीम उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


महिला अपराधों पर लगेगा अंकुश
इस दौरान एसपी राजकुमार चौधरी ने कहा कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाएगी. इसके माध्यम से संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. साथ ही महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाएगा. महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी.



इन जगहों पर तैनात रहेगी कालिका पेट्रोलियम टीम
पेट्रोलिंग यूनिट में प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो हर समय सतर्क रहकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम करेंगी. स्कूल, धार्मिक स्थल, स्कूल,कॉलेज , बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, पर्यटन स्थल और संवेदनशील स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है, जिसमें नीली यूनिफॉर्म पहने महिला कॉन्स्टेबल ब्लैक स्कूटी के साथ तैनात होगी.



कालिका पेट्रोलियम टीम का ड्रेस कोड
कालिका पेट्रोलियम टीम की एक अलग की स्पेशल ड्रेस बनाई गई है. यूनिफॉर्म ब्लू कलर की होगी, जिस पर कालिका का मोनोग्राम लगा होगा. शर्ट के पीछे भी नियॉन कलर से कालिका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम होगा. इस टीम के लिए स्पेशल टोपी भी बनाई गई है. इस पर भी कालिका मोनोग्राम होगा. टीम की स्कूटी काले रंग की और हेलमेट भी काले रंग का होगा. हेलमेट और स्कूटी पर भी कालिका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम लगा होगा. इस स्पेशल पुलिस टीम के पास वायरलेस किट होगा. 



कैसे मदद करेगी कालिका टीम?
मोबाइल पर महिला हेल्पलाइन नंबर से आने वाली कॉल भी वायरलेस पर ट्रांसफर हो जाएगी. वायरलेस पर सूचना मिलते ही टीम उस दिशा में पहुंचेगी. इस स्पेशल टीम का सुपरविजन महिला अपराध अनुसंधान सेल के एएसपी द्वारा किया जाएगा. इस स्पेशल टीम को महिला सुरक्षा के लिए अहम माना जा रहा है. महिला सुरक्षा की यह स्पेशल कालिका पेट्रोलियम टीम से अब बेटियों और महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.



ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में अब और तीखे होंगे सर्दी के तेवर, एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!