Baran News: छीपाबड़ौद में `काले सोने` की तोल शुरू, किसान इस बात का रखें खास ध्यान
राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा में छीपाबड़ौद तौल केंद्र पर लगभग 1700 काश्तकारों की चीरे अफीम का तौल हो रही है, जिसमें कई किसानों की अफीम की तुलाई हो चुकी है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अफीम की तुलाई की जानी है.
Chhabra, Baran News: बारां के छीपाबड़ौद कस्बे में अफीम का तौल शुरू हो चुकी है, जिसमें कोटा डिवीजन के रामगंजमंडी, लाडपुरा, सांगोद तौल पूरा होने के बाद बारां जिले के छीपाबड़ौद, अटरू, छबड़ा के अफीम की खेती करने वाले किसानों की अफीम का खरीद शुरू की जा रही है.
आर के रजक जिला अफीम अधिकारी में बताया कि छीपाबड़ौद तौल केंद्र पर लगभग 1700 काश्तकारों की चीरे अफीम का तौल हो रही है, जिसमें कई किसानों की अफीम की तुलाई हो चुकी है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अफीम की तुलाई की जानी है.
य़ह भी पढ़ें- कर्क, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों को मिल सकता है आज बड़ा धोखा, रहें सतर्क, जानें अपना राशिफल
शेष बिना चीरे वाले डोडे की तुलाई 17 अप्रैल से लेकर 4 मई तक की जाएगी. वहीं, जिला अफीम अधिकारी रजक ने किसानों से अपील की है कि किसान मिलावट करके अफीम को नहीं लावे, ऐसी गलती नहीं करें. मिलावटी घटिया किस्म की अफीम देने पर किसान का लाइसेंस चला जाता है. अफीम तौल केंद्र पर सुरक्षा और किसानों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई.
पढ़ें बारां की यह भी खबर
लहसुन के मोटे दाम मिलने से किसान खुश, बारां में सरसों और चना की भी बंपर आवक
Baran Mandi Bhav : बारां में कृषि उपज मंडी में नए लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे खिलते नजर आए साथ ही कृषि उपज मंडी में 2000 कट्टो के साथ नए लहसुन की दस्तक हुई जहां पिछले वर्ष जिले में लहसुन का रकबा अधिक होने से किसानो को भाव कम मिला था पिछले वर्ष किसानो को लहसुन का भाव 150 सो से 200 रु प्रति क्विटंल तक मिला था.
य़ह भी पढ़ें- VIDEO: गेहूं कटाई का दमदार देसी जुगाड़, बिना पैसे खत्म किए अकेले ही काट डालेंगे पूरा खेत
वही इस वर्ष नीलामी के दौरान फूल गोला किस्म के लहसुन की सर्वाधिक 11 हजार रुपयें प्रति क्विंटल पर नीलामी बोली हुई वही औसत 22 सो रुपए से लेकर 8 हजार 300 रु प्रति क्विंटल के भाव से लहसुन की नीलामी हुई वहीं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी 60% लहसुन की पैदावार हुई है साउथ के तमिलनाडु महाराष्ट्र कर्नाटक आंध्रा यूपी बिहार तथा बंगाल में मांग आने लगी है जिसके चलते इस बार भाव में अच्छा स्तर रहने की उम्मीद बनी हुई है.
कृषि उपजमंडी में नए लहसुन की नीलामी शुरू हो गई
बारां शहर स्थित कृषि उपजमंडी में नए लहसुन की नीलामी शुरू हो गई है. मंडी में इन दिनों सरसों, चना आदि कृषि जिंसों की बंपर आवक हो रही है. जिले में विभिन्न जगहों पर लहसुन की कटाई शुरू हो गई है. इसी के साथ ही मंडी में नए लहसुन की भी आवक शुरू हो गई है. किसानों को लहसुन का भाव भी अच्छा मिल रहा है. कृषि उपजमंडी में करीब दो हजार क्विंटल लहसुन की आवक हुई पहले दिन बारां मंडी में हुई नीलामी में लहसुन का भाव 11 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. वही किसानों का कहना की लागत के हिसाब से भाव नही मिल रहे है लहसुन की पैदावार में अधिक आती है जिसके कारण लहसुन की खेती घाटें की खेती हो रही है.