Nahargarh News, Baran: बारां के किशनगंज क्षेत्र के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के सिमलोद गांव के एक जने की तालाब के वेस्ट वियर की गहराई के पानी के खाल में डूबने से मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाहरगढ़ थाना अधिकारी उत्तम सिंह जादौन ने बताया कि मांगीलाल पुत्र भूरा लाल सहरिया निवासी सिमलोद लगभग दो-तीन दिन से घर से गायब था. उसका घर तालाब की पाल के पास ही है. वह शराब पीने का आदी था. 


उसके घर के पास तालाब के वेस्ट वियर के खाल में भरे पानी के गड्ढे में डूबने से इसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और बताया कि पानी में डूबने से इसकी मौत हुई है. 


पुलिस ने शव को नाहरगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. नाहरगढ़ थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने किसी पर भी हत्या का अंदेशा नहीं जताया है. 


यह भी पढ़ेंः चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था


इस मामले को लेकर सिमलोद गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सोनू पंकज ने बताया कि गांव में तालाब की पाल के पास वेस्ट वियर के गहरे गड्ढे हो रहे हैं, जिन में पानी भरा रहता है. ऐसे में उक्त व्यक्ति की मृत्यु पानी के गहरे गड्ढों में डूबने से हुई है. मृतक का परिवार गरीब है इसलिए आर्थिक सहायता दी जाए. 


Reporter- Ram Mehta