Baran Crime News: बारां में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि अब दिनों दिन पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. बारां शहर की सुसावन बस्ती स्थित जनता क्लिनिक में कुछ असामाजिक तत्वो ने घुसकर कर्मचारियों से विवाद किया व बदतमीजी कर मारपीट पर उतारू हो गये. इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है जहां अस्पताल की कर्मचारी निर्मला कुमारी नायक व दीपक कुमार ने महेन्द्र शाक्यवाल, बंसल शाक्यवाल दीपक शाक्यवाल पर मारपीट ओर गाली गलौच का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी निर्मला कुमारी नायक ने बताया कि वहां कॉलोनी मे रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व क्लीनिक पर पहुंचे जहां बिना कारण ही नर्सिंग कर्मचारियों से विवाद करने लग गये व धक्का मुक्की कर मारपीट पर ऊतारू हो गये. नर्सिंग स्टॉफ द्वारा डॉ शुभम नागर को सूचना दी गई और वो मौके पर पहुंचे. डॉ शुभम नागर द्वारा असामाजिक तत्वो को समझाने पर भी नहीं माने और दौबारा आकर मारपीट की कह कर चले गए. बदमाशों का कहना था कि तुम लोग समय पर नहीं आते.

ये भी पढ़ें- Kotputli Borewell Accident: चेतना को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम ने फिर शुरू किया ऑपरेशन, 139 घंटों से पाताल में अटकी हुई है जान 


वहीं नर्सिंग कर्मी दीपक कुमार ने बताया कि यह लोग दो बार आये एक बार तो आकर चले गये लेकिन दौबारा फिर आये व डॉ शुभम नागर सहित स्टाफ में कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करते हुये मारपीट करने लग गये व अस्पताल के बहार आने पर जान से मारने की धमकी देने लगे . पुलिस को बुलाने पर वो वहां से भाग निकले पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 


 


 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!