बारां में तेजा दशमी की धूम, तेजाजी थानकों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
तेजा दशमी के अवसर पर कस्बे समेत समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को लोक देवता तेजाजी के थानकों पर आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा रहा. थानकों पर दिनभर मेले जैसा माहौल रहा.
Baran: राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली, भंवरगढ़ छीपाबड़ौद ,शाहाबाद सहित सभी जगह पर तेजा दशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं, लोक देवता तेजाजी महाराज के थानकों पर श्रृदालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा.
तेजा दशमी के अवसर पर कस्बे समेत समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को लोक देवता तेजाजी के थानकों पर आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा रहा. थानकों पर दिनभर मेले जैसा माहौल रहा. कस्बे में छीपाबड़ौद मार्ग स्थित तेजाजी के थानक पर सुबह से ही विभिन्न आयोजन हुए.
इस दौरान दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. इधर से सेकुड गांव में भी तेजाजी के थानक पर पूजा अर्चना समेत विभिन्न परंपरागत आयोजन को देखने बड़ी संख्या में आसपास गांवों के ग्रामीणों का हुजूम रहा. इस दौरान डसी काटने का दौर भी चला. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के तेजाजी थानक पर डसी की बड़ी मान्यता है.
सेकुड के अलावा झामरिया और हलेसरा गांव से लोग तेजाजी के झंडे जुलूस के रुप में लेकर यहां पंहुचते है, उसके बाद यहां होने वाले विभिन्न आयोजन में ग्रामीण महिला पुरुष पूरे श्रृद्धा और उल्लास से डटे नजर आते हैं.
ग्रामीणों की मान्यता है कि दिन रात खेत जंगलों में रहने वाले लोगों की लोक देवता तेजाजी महाराज रक्षा करते हैं और इसी भाव के साथ तेजा दशमी पर लोग व्रत उपासना कर पूजन करते हैं. सेकुड में तेजाजी थानक पर पुलिस के जवान भी तैनात रहे.
यह भी पढ़ेंः शाम के वक्त ना लगाएं सिंदूर, पति से अलग होने की आ सकती है नौबत
इधर, क्षेत्र के उमरिया गांव के तेजाजी स्थल पर आयोजित एक दिवसीय मेले में सोमवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस अवसर पर श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ मेले में जमकर खरीदारी की. सुरक्षा के लिए यहां पर हरनावदाशाहजी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया.
Reporter- Ram Mehta
बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार