बारां: खेल मैदान में भर गया पानी, कैसे तैयार होंगे खिलाड़ी
बारां जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन रोड़ पर लाखों की लागत से बनाए गए बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल में पानी भरा हुआ है.
Baran: जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने को बने मैदानों में इन दिनों पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन रोड़ पर लाखों की लागत से बनाए गए बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल में पानी भरा हुआ है. ऐसे में इन मैदानों का लाभ खिलाड़ियों को अब तक नहीं मिल पा रहा है. घटिया इंजीनियरिंग के चलते यहां स्थिति बदहाल है. यहां बारिश के सीजन में पानी निकासी को लेकर कई साल बाद भी ड्रेनेज सिस्टम नहीं बन पाया है. तीन फीट पानी में खेलना तो दूर पहुंचना तक मुश्किल रहता है.
इस समस्या को लेकर न तो जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहें हैं, न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि गंभीरता दिखा रहें हैं. विभागीय सूत्रों का कहना है कि यहां बनाए गए तरणताल, बास्केटबॉल मैदान व टेनिस कोर्ट सात सालों में एक दिन भी खिलाड़ियों के खेलने में काम नहीं आ सके हैं. शहर में पुलिस लाइन रोड़ स्थित बास्केटबॉल कोर्ट और टेनिस कोर्ट में डेढ़ से दो फीट तक पानी भरा हुआ है.तरणताल परिसर में बारिश में जलभराव होता है और गर्मी में ट्यूबवैल में पानी नहीं रहता है. यहां पर तीन बोरिंग कराए जा चुके हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं रहता है, ऐसे में गर्मी के मौसम में स्वीमिंग पूल का संचालन नहीं होता है. करीब चार साल पहले यहां तत्कालीन खेल मंत्री ने मौका देखकर अधिकारियों को सुधार के निर्देश भी दिए थे, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यहां ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने से समस्या का हल हो सकता है.
खेल प्रेमियों का कहना है कि जिले से 35 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और 500 से ज्यादा राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहें हैं. जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि तरणताल, बास्केटबॉल, टेनिस कोर्ट में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या रहती है. गर्मी में स्विमिंग पूल बोरिंग सूखने से संचालित नहीं हो पाता है. स्थाई समाधान को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है और किसी संस्थान को संचालन व मेंटिनेंस पर दिए जाने के लिए भी चर्चा की जाएगी.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ