बाड़मेर: रपट पार करते वक्त पलटी निजी बस, सवार सभी सवारियां को निकाल सुरक्षित
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले में मानसून की बारिश के बाद सुकड़ी नदी का पानी तेज गति से लूनी नदी में आगे बढ़ते हुए शामिल हो रहा है.जिसके कारण बस सवारी भरकर नदी की रपट को पार कर रही थी, जिस दौरान बस पलट गई.
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी में मानसून की बारिश के बाद सुकड़ी नदी का पानी तेज गति से लूनी नदी में आगे बढ़ते हुए शामिल हो रहा है. जिसके कारण लूणी व सुकड़ी नदी दोनों ही अपने बैग में चल रही है और कई छोटे कस्बों का संपर्क टूटा हुआ है. रपट पर कम पानी होने के कारण छोटे बड़े वाहन आसानी से निकल रहे हैं, सोमवार शाम जोधपुर से चलकर खंडप को पहुंचने वाली निजी मिनी बस सवारीयो से भरकर मजल ढींडस गांव के बीच नदी की रपट को पार कर रही थी, अचानक से बढ़े पानी के कारण चालक अनुमान नहीं लगा सका की वेग तेज होने के कारण बस पलट जाइगी.
यह भी पढ़ें- PM Modi In Bikaner: मेघवाल बोले- PM मोदी ने 'नौरंग देसर' में भरे 9 रंग, गिनाईं बीकानेर की ये 9 योजनाएं
बस के अंदर करीब 20 से अधिक सवारियां सवार थी. बस नदी में पलटने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. पानी कम होने के कारण वहां के मौजूद ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन ने मशक्कत के बाद सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. गौरतलब है कि लगातार प्रशासन आमजन से गांव को जोड़ने वाली सड़कों की रपट गुजरने वाली लुणी व सुकड़ी नदी पार नहीं करने की लगातार अपील कर रहा है.
लेकिन लोक प्रशासन की अपील को नजरंदाज कर लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार लूनी नदी व सुकड़ी नदी में कई वाहन हादसे का शिकार हुए हैं. लेकिन प्रशासन को पुलिस की ओर से एहतियात के तौर पर किसी भी प्रकार से कोई रपट के दोनों तरफ प्रबंध नहीं किए गए हैं. जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- OMG: 1 दिन के सुल्तान बनकर देश से ये चीजें हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहते हैं शाहरुख खा