बाड़मेर: बालोतरा में पूर्व विधायक बांठिया की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित, निशक्तजनों को बांटे गए उपकरण
Barmer News: श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आजीवन प्राणिमात्र की सेवा एवं राष्ट्र सेवा को समर्पित अपने सिद्धांतों एवं आदर्शों के लिए पूर्ण जनसेवक पूर्व विधायक स्व. चम्पालाल बांठिया की 90 जन्म जयंती व सप्तम पुण्यतिथि पर संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आयोजन लूनी नदी के किनारे स्थित जूरी रिसोर्ट में विभिन्न सेवा कार्यो के साथ किया गया.
Barmer News: बाड़मेर के बालोतरा में इस दौरान श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट समारोह में विशिष्ट सेवा सम्मान, रक्तदान शिविर, वीरता सम्मान, गोशाला में सहयोग सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आगाज सर्वप्रथम मां भारती एवं पूर्व विधायक स्व. श्री चंपालाल बांठिया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आगंतुकों का स्वागत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जनसेवक पूर्व विधायक स्व श्री चंपालालजी बांठिया ने अपने जीवन में राजनीति से परे हटकर आमजन की सेवा को महत्वता दी. लोग उनके सेवा के कार्यों को आज भी याद कर रहे है. उनके आदर्शों को जीवन मे अपनाकर राष्ट्र हित मे जन सेवा के कार्य करने का सकल्प ले तभी संस्तुति एवं समर्पण समारोह मनाना सार्थक होगा.
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार ने कहा कि समय के साथ जो लोग सेवा के कार्य करते है, उनका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि बांठिया जी ने अपने काल मे आगामी 25 साल के विकास की दरदर्शी सोच रखते हुए जनहित के कार्य किए संघ के सभी सदस्य उनके बताए मार्ग पर चलते थे. ट्रस्ट सरक्षंक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अकाल के समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ गांव-गांव जाकर अनाज वितरण कर जनसेवा की.
चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा उनके पदचिन्हों पर चलते हुए प्रतिवर्ष किया जा रहा जनसेवा का कार्यक्रम अनुकरणीय व अनमोल है. उन्होंने पार्टी से उपर उठकर समूचे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई थी. जिसे आज भी क्षेत्र के लोग याद करते है, बांठियाजी हमेशा आमजन के दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने ने कहा कि सम्मान व्यक्ति के अच्छे कार्यो का होता है. चम्पालाल बांठिया ने अपना पुरा जीवन सेवा के कार्यो मे लगा दिया.
उन्होंने कहा कि आदमी अपने कार्यो से महान बनता है. बांठिया मानव सेवा व जन सेवा के कार्यो का पौधा लगाकर अमर हो गये है. बांठिया के कार्यो को युगो युगो तक याद किया जाता रहेगा. कटारिया ने शिक्षा के क्षेत्र मे भी अग्रणी रहने वाले लोगो का सम्मान करने का आव्हान किया.
कार्यक्रम के दौरान जनसेवक पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बाठिया के सेवा कार्यो व जीवनी पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री प्रदशित की गई. कार्यक्रम में सेवा के कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का ट्रस्ट द्वारा तिलक निकाल व साफा पहनाकर व नारियल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया व करीब एक साल पहले समीपवर्ती भांडियावास के पास बस दुखांतिका हादसे में अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो का जीवन बचाने वालेसाहसी लोगो का सम्मान किया गया. कार्यकम के दौरान क्षेत्र की विभिन्न गोशाला में गोसेवा सहायता राशि के चेक वितरित किए गए.
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में श्री श्री 1008 ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर ब्रह्माधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज,गढ़ सिवाना गादीपति नृत्यगोपालराम महाराज ,गोविंदरामजी की बगेची समदडी गादीपति महन्त नरसिंगदास महाराज,चेतनगिरी महाराज मोकलसर,राघवदास महाराज, सहित अनेक साधु संत, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार,मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,ट्रस्ट सरक्षंक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बालोतरा सघचालक डॉ. जी आर भील,पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी,सभापति सुमित्रा देवी जैन,बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु सहित अनेक अथिति उपस्थित थे.
विशिष्ट सेवा सम्मान व अभिनंदन
कार्यक्रम में दौरान सेवा के कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का ट्रस्ट द्वारा तिलक निकाल व साफा पहनाकर व नारियल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.जिसमे भंवरलाल आर्य,नवल किशोर गोदारा,राजेंद्र लुकड़,देवेंद्र सालेचा,करणसिंह राठौड़,रजत गौड़,खेतसिंह दहिया,मूलाराम गहलोत,सालगराम परिहार का विशिष्ट सेवा सम्मान किया गया.
रक्तदान शिविर का आयोजन
जनसेवक श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जनसेवक पूर्व विधायक स्व. चम्पालाल बाठिया की 90 जन्म जयंती व सप्तम पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के दौरान विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. रक्तदान शिविर के दौरान पारस ब्लड बैंक, नाहटा अस्पताल ब्लड बैक की टीमें मौजूद रही. रक्तदान करने वाले लोगों का स्मृति चिन्ह व पत्र देकर सम्मानित किया गया.