Dungarpur: माघ पूर्णिमा पर बेणेश्वर धाम का मुख्य मेला आज, उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार, त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1558871

Dungarpur: माघ पूर्णिमा पर बेणेश्वर धाम का मुख्य मेला आज, उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार, त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम पर माघ पूर्णिमा पर आज मुख्य मेला भर रहा है. मेले में सुबह से ही हजारों की संख्या में मेलार्थियों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया. बेणेश्वर धाम के त्रिवेणी संगम में हजारों श्रद्धालू आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 

 

Dungarpur: माघ पूर्णिमा पर बेणेश्वर धाम का मुख्य मेला आज, उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार, त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Dungarpur News: बेणेश्वर धाम को लेकर डूंगरपुर समेत बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह है. ऐसे में मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. बेणेश्वर धाम पर आज माघ पूर्णिमा का मुख्य मेला भर रहा है. मेले के लेकर रातभर से ही लोगों का पहुंचना जारी है. सुबह दिन खुलने से पहले ही श्रद्धालु सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम आबूदरा घाट पर पवित्र स्नान को लेकर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने यहां डुबकी लगाई. अपने पितरों की अस्थियों का तर्पण और अर्पण किया जा रहा है.

भगवान सूर्य को अर्घ्य और मंदिरों में दर्शन कर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, मुख्य मेले को लेकर आज महंत अच्युतानंद महाराज की पालकी यात्रा शाही स्नान मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेंगे.

 वहीं, पूजा-अर्चना के बाद मंदिरों में दर्शनों को लेकर सुबह से ही बेणेश्वर धाम के राधा कृष्ण मंदिर, शिवालय ब्रह्माजी मंदिर और वाल्मीकि मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइनें लग रही है. इधर बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानन्द महाराज की पालकी यात्रा सुबह साबला के हरि मंदिर से पारंपरिक तरीके से रवाना हुई. पालकी यात्रा में हजारों माव भक्त शामिल हो रहे है. पालकी यात्रा के साथ मावभक्त 5 किमी का पैदल सफर करते हुए बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे.

 वहीं, इसके बाद सोम, माही व जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम आबुदर्रा घाट पर मंहत का शाही स्नान होगा. हजारों की संख्या में मावभक्त शाही स्नान के साक्षी बनेंगे. इसके बाद मंदिरों में पूजा अर्चना, आरती होगी. इधर मेले को सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

 पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे भी आएगी
बेणेश्वर मेले के मुख्य दिन आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आएगी. आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने बताया की सुबह 11 बजे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर से रवाना होगी.रविवार को दोपहर 1 बजे बेणेश्वर धाम पहुंचेगी. मंदिरों में दर्शन कर महंत का आशीर्वाद लेगी. इसके बाद वे सागवाड़ा जाएगी. जहां रात्रि विश्राम सागवाड़ा में होगा.

ये भी पढ़ें- Rajsamand: राजसंमद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पिस्टल के साथ दो बदमाशों को दबोचा, व्यापारी की बची जान

 

 

Trending news