बाड़मेर: कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन,राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष ने किसानों की सुनी समस्याएं
बाड़मे न्यूज: बाड़मेर में कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने किसानों की समस्याएं सुनी.
Barmer: राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला अपने एक दिवसीय दौरे पर किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए कृषि वैज्ञानिकों के साथ सरहदी बाड़मेर पहुंचे. जहां पर भगवान महावीर टाउन हॉल में कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सहित कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को चुना.
इस दौरान किसानों ने आयोग अध्यक्ष व कृषि वैज्ञानिकों को बाड़मेर जिले में होने वाली खेती के बारे में जानकारी दी और सरकार द्वारा किसानों के खेत के चारों ओर तारबंदी करने के लिए दी जा रहे अनुदान राशि को बढ़ाने की भी मांग की. साथ ही किसानों ने जैविक खेती करने वाले किसानों को जैविक खेती प्रमाण पत्र दिलाने,फसल बीमा क्लेम, खेतों में खड़ी फसलों को नीलगाय व जंगली सुअरों द्वारा नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोग को अवगत करवाया.
नेपियर घास सहित कई प्रकार की खेती के बारे में बताया
इस दौरान प्रगतिशील किसानों ने बाड़मेर जिले में खजूर नींबू अंजीर अनार नेपियर घास सहित कई प्रकार की खेती के बारे में अवगत कराया. इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं को नोट कर राज्य सरकार के सामने रखने का आश्वासन दिया. राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार राजस्थान किसान आयोग का गठन हुआ है.
जिसके तहत हम प्रदेश भर के 26 जिलों में जाकर कृषक संवाद कार्यक्रम के तहत प्रगतिशील किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. साथ किसानों की समस्या से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाया जाएगा. जिनका समय पर समाधान हो सके. इस दौरान कार्यक्रम में बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित बाड़मेर कृषि निदेशक गोपाल कुमावत सहित कृषि विभाग व जिले भर के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
देसी नुस्खा:शिलाजीत बढ़ा देगा स्पर्म काउंट के साथ मर्दानगी, जानिए सेवन का तरीका
ये हो सकते हैं ios 17 में खास फीचर्स, जल्द होने जा रहा है इंतजार खत्म
इन 9 टिप्स को अपनाकर पत्नी रख सकती हैं पति को खुश,क्लेश होगा खत्म
राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई