पति की आंखों के सामने पत्नी को उठा ले गए किडनैपर्स, आर्य समाज मंदिर में की थी लव मैरिज
Balotara, Barmer News: राजस्थान में बाड़मेर के बालोतरा के पचपदरा रोड पर कुलदीप नामक युवक अपनी पत्नी मंजू और परिजनों के साथ बालाजी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे. रास्ते में पचपदरा रोड पर स्थित शनिदेव मंदिर के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उनकी टैक्सी को टक्कर मार दी. इसके बाद, स्कॉर्पियो में सवार 3-4 लोग बाहर निकले और मंजू को जबरदस्ती गाड़ी से बाहर खींच लिया. लड़की को स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर वे मौके से फरार हो गए.
Balotara, Barmer News: बालोतरा के पचपदरा रोड पर स्थित शनि देव मंदिर के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. टैक्सी में सवार लड़की को जबरदस्ती उठाकर स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर भगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब पति-पत्नी और उनका परिवार मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, कुलदीप नामक युवक अपनी पत्नी मंजू और परिजनों के साथ बालाजी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे. रास्ते में पचपदरा रोड पर स्थित शनिदेव मंदिर के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उनकी टैक्सी को टक्कर मार दी. इसके बाद, स्कॉर्पियो में सवार 3-4 लोग बाहर निकले और मंजू को जबरदस्ती गाड़ी से बाहर खींच लिया. लड़की को स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर वे मौके से फरार हो गए. घटना के दौरान, स्कॉर्पियो सवारों ने कुलदीप और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की. घटना के तुरंत बाद कुलदीप और उसके परिवार ने बालोतरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.
प्रेम विवाह और सुरक्षा का मामला
मामले की तह तक जाने पर पता चला कि कुलदीप और मंजू ने 11 नवंबर को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद, 16 नवंबर को दोनों ने बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उन्हें पुलिस और हाई कोर्ट से सुरक्षा भी प्रदान की गई थी.
परिजनों की भूमिका संदिग्ध
पुलिस के मुताबिक, घटना में लड़की के परिजनों की भूमिका होने की संभावना है. चूंकि यह मामला प्रेम विवाह और परिवार की असहमति से जुड़ा है, इसलिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
पढ़ें बाड़मेर की एक और खबर
स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस का छापा पड़ते ही छूटे पसीने, अलग-अलग राज्यों की 5 लड़कियां और 1 युवक ...
Rajasthan Crime: बाड़मेर की कोतवाली थाना पुलिस ने बाड़मेर कृषि मंडी के सामने संचालित गोल्डन स्पा पर छापा मारा. इस दौरान अनैतिक कार्यों के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए वहां से 5 युवतियों को दस्तयाब किया गया है. साथ ही एक युवक को भी दस्तयाब किया गया है.
कोतवाली SHO लेखराज सियाग के अनुसार पुलिस को शिकायत मिली थी कि स्पा की आड़ में स्पा में अनैतिक कार्य होते हैं जिससे आसपास का माहौल प्रभावित हो रहा हैं.
सूचना के बाद कोतवाल अपनी टीम के साथ स्पा पर पहुंचे और विभिन्न राज्यों से आई युवतियों को दस्तयाब किया. पुलिस इन्हें कोतवाली थाने ले आई हैं और अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!