Barmer News: सीमावर्ती बाड़मेर में नाबालिग बच्ची की शादी करवाने के मामले में 50 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. जिसके लिए महिला को कोर्ट में पेश किया जाना था.  पेशी के दौरान अचानक महिली की तबीयत बिगड़ने से पुलिस सकते में आ गई. और आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे घटनाक्रम के बीच आरोपी महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ पुलिस ने मारपीट की और 20 हजार की रिश्वत भी ली. लेकिन पुलिस ने पीड़ित पक्ष के आरोपों से साफ इंकार किया है.


घटना बाड़मेर के सदर थाने की है, जहां करीब 3 महीने पहले 13 साल की एक नाबालिग बच्ची का बाल विवाह करवाने के मामले में उसकी मां पर पुलिस कार्रवाई की गई जिस पर नाबालिग की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं नाबालिग को बालिका सुधार गृह में भिजवाया गया था. वहीं, इस मामले में शादी करवाने वाली सह आरोपी महिला पिछले काफी समय से फरार चल रही थी, जिसे शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दूसरी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही महिला की कोर्ट में पेशी के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई. जिसका बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में अस्पताल चल रहा है.


आरोपी महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला ने नाबालिग बच्ची की सगाई करवाई थी। पुलिस ने सगाई को जांच के दौरान शादी में तब्दील कर दिया और महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने से पहले मारपीट की। वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है पुलिस ने आरोपी महिला का नाम काटने के लिए अब तक 60 हजार रुपए की रिश्वत भी ली है। इसमें 20 हजार रुपए आज सुबह ही सदर थाने के सब इंस्पेक्टर ने लिए है।


वहीं महिला आरोपी की तबीयत बिगड़ने से पुलिस में हड़कंप मच गया. शहर कोतवाल गंगाराम और सदर थानाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर महिला के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं आरोपित सब इंस्पेक्टर जाकिर अली का भी इस घटनाक्रम के दौरान ब्लड प्रेशर हाई हो गया.


सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि, नाबालिग बच्ची की शादी करवाने के मुकदमे महिला आरोपी काफी समय से फरार चल रही थी.वहीं सदर थानाधिकारी ने सब इंस्पेक्टर पर लगाए आरोपों को निराधार बताया है.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें: 


संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है


टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी