Today weather update and Rain in Rajasthan : राजस्थान में इन दिनों जयपुर से लेकर जोधपुर और धौलपुर से लेकर बाड़मेर जैसलमेर तक सभी जिलों में बारिश हो रही है. मानसून के सक्रीय होने की वजह से कई जगह तेज बारिश में हादसे भी हो रहे है. ऐसे में बाड़मेर में प्री मानसून और मानसून की बारिश में कई जगहों पर हालात बिगड़े तो प्रशासन अलर्ट हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर जिले में प्री मानसून में जिले के कई स्थानों पर बिगड़े हालातों के बाद जिला प्रशासन ने बारिश के मौसम के मद्देनजर आपदा और राहत कार्यों के लिए अभी से कमर कस ली है. प्रशासन ने जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. और सभी सरकारी मशीनरी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं आपदा एवं राहत कार्य के लिए संसाधनों को भी जुटाया जा रहा है.


बाड़मेर जिले में प्री मानसून की बारिश से बिगड़े हालातों के बाद जिला प्रशासन ने इस बार मानसून पहले बाढ़ बचाव की तैयारी को लेकर अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर तैराक की सूची तैयार की जा रही है. इसके अलावा ये भी पता किया जा रहा है कि जिला प्रशासन के पास कितने संसाधन है. सिविल डिफेंस की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है. वहीं प्रशासन जल भराव वाली जगहों को चिन्हित कर रही है. हजारों की संख्या में रेत के कट्‌टों को भरवाया गया है. प्री मानसून की जोरदार बारिश से प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए थे.


ये भी पढ़ें- गुड़ामालानी हाइवे पर चलते ट्रकों से चोरी, 2 चोर गिरफ्तार


बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदसिंह रतनू के मुताबिक एयरफोर्स, बीएसएफ, नगर परिषद्, रेवेन्यू, पानी, बिजली के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर ली गई है. जलभराव वाली जगहों को चिन्हित कर लिया जाए. जिला प्रशासन ने सभी उपखंड मुख्यालय पर तैराकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा बाढ़-बचाव के लिए प्रशिक्षित तैराक व नाव ड्राइवर को भी उपलब्ध किया गया है. इसके अलावा गृहरक्षा के स्वयंसेवक की भी सूची तैयारी की गई है. जिनको तैरना आता है. वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारियों और पटवारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी उपखंड मुख्यालय पर जेसीबी मशीन ट्रैक्टर, जलभराव इलाकों से जनरेटर से पानी निकालने की व्यवस्था सहित विभिन्न इंतजामों को माकूल प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.


प्री मानसून की बारिश ने प्रशासन को इस बार जल्दी अलर्ट मोड ले लिया है. प्रशासन ने डाक बंगले में रेत के हजारों कट्‌टों को भरने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसके अलावा हजारों कट्‌टे खाली है. यह जरूरत के अनुसार तहसील मुख्यालय पर उपलबध करवाए जाएंगे.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें