शिव: बेटे के अंतिम संस्कार को लेकर माता-पिता में बवाल, झगड़े में नहीं मिल पा रही बच्चे को मुक्ति
बाड़मेर जिले में मंगलवार को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जहां पर बेटे की मौत पर अंतिम संस्कार को लेकर माता-पिता दोनों आमने-सामने हो गए.
Sheo: बाड़मेर जिले में मंगलवार को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जहां पर बेटे की मौत पर अंतिम संस्कार को लेकर माता-पिता दोनों आमने-सामने हो गए. मां का कहना है कि मेरे बेटे का अंतिम संस्कार में मेरे पीहर ले जाकर करूंगी और पिता अपने घर ले जाकर बेटे का अंतिम संस्कार करना चाह रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव
फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और मोर्चरी के बाहर समाज और परिजनों की भीड़ जमा हो गई है. जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी राणा राम लोहार और उसकी पत्नी के बीच में पिछले 6 साल से अनबन चल रही है और उसी के चलते उसकी पत्नी 8 वर्षीय बेटे गणेश के साथ अपने पीहर शिव में ही रह रही थी और कल गणेश को बुखार आने पर मां ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में गणेश को भर्ती करवाया था.
इस दौरान गणेश के पिता राणाराम भी अस्पताल बेटे के पास पहुंचे और उसी के पास थे. आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से 8 वर्षीय गणेश की मौत हो गई, जिसके बाद अंतिम संस्कार करने को लेकर माता और पिता दोनों ही आमने-सामने हो गए. पिता राणाराम बेटे के शव को अपने घर ले जाने लगे तो मां ने इसका विरोध किया और कहा कि मेरे बेटे का अंतिम संस्कार मैं मेरे पीहर में करूंगी, क्योंकि पिछले 6 साल से मेरे पति ने कभी बेटे की सुध नहीं ली.
साथ ही एक बार भी उसका हाल-चाल नहीं पूछा. मैंने पीहर में ही इस को पाल पोस कर बड़ा किया था, जिसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. वहीं मोर्चरी के बाद दोनों ही पक्ष सहित समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई है पर दोनों ही पक्षों से समझाइश चल रही है.
Reporter: Bhupesh Acharya
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती