झारखंड के धनबाद में चौहटन के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय खेलकूद में मनवाया लोहा
झारखंड के धनबाद में आयोजित 33वें अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह में जूड़ो कुरास में तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, दो ने रजत पदक, दो ने कांस्य पदक और छ: बहनों ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय सहित जिले और राज्य का नाम रोशन किया है.
Chohtan: चौहटन के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय खेलकूद में तीन स्वर्ण पदकों सहित कई रजत एवं कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
झारखंड के धनबाद में आयोजित 33वें अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह में जूड़ो कुरास में तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, दो ने रजत पदक, दो ने कांस्य पदक और छ: बहनों ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय सहित जिले और राज्य का नाम रोशन किया है.
यह भी पढे़ं- बाड़मेर: प्रभारी सचिव ने की जरूरी सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश
विद्यालय के कोच गोविन्द सिंह ने बताया कि कुरास में तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, दो ने रजत पदक, दो ने कांस्य पदक और छ: बहनों ने कांस्य पदक जीते है. वहीं, जूडो में तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक तथा तीन ने कांस्य पदक जीता और एक बहन ने कांस्य पदक जीता है. उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता नारणाराम, धर्माराम चौधरी और गर्व माहेश्वरी दिल्ली में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में भाग लेकर अपना भाग्य आजमाएंगे.
गुरुवार को विजेता खिलाड़ियों के चौहटन पहुंचने पर ग्रामीणों और विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में स्वागत समारोह आयोजित कर अभिनन्दन किया गया. इससे पूर्व बस स्टैण्ड से जुलूस के रूप में कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए विद्यालय पहुंचे, जहां स्वागत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भीमाराम डऊकिया मुख्य अतिथि थे वहीं समाजसेवी गोकलाराम चौधरी ने अध्यक्षता की, जिला संघ चालक रिखबदास बोथरा, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष पारसमल सेठिया, व्यवस्थापक सुरेश मालू, मंत्री कृष्ण कुमार माहेश्वरी, प्रधानाचार्य बलदेव व्यास, लिखमाराम चौधरी, राबाउमावि की प्रधानाचार्या संगीता जोशी सहित ग्रामीण और विद्यालय के आचार्य आचार्या और भैया बहिन उपस्थित थे. अतिथियों ने खेलों के द्वारा अनुशासन, टीम भावना, सहयोग की भावना विकसित होने की बात कही.
उन्होंने कहा कि निरंतर आगे से आगे बढ़ता रहना चाहिए ताकि शिक्षा के साथ शारीरिक विकास भी हो सके. कोच गोविंद सिंह राजपुरोहित और नीतू चौधरी ने अनुभव साझा किए.