बाड़मेर में रहस्यमय घर! आसमान से हर रोज बरस रहे पत्थर
Barmer News : सरहदी बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के उण्डखा गांव में स्थित एक घर में अचानक से आसमान से रहस्यमय तरीके से पत्थर गिर रहे हैं.
Barmer News : सरहदी बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के उण्डखा गांव में स्थित एक घर में अचानक से आसमान से रहस्यमय तरीके से पत्थर गिर रहे हैं जिसके बाद हर कोई व्यक्ति अचंभित है खास बात यह है कि यह पत्थर पिछले 3 दिनों से लगातार गिर रहे हैं जबकि पत्थर फेंकने वाला कोई भी व्यक्ति दिखा है और जब भी यह पत्थर घर में गिरते हैं तो किसी भी व्यक्ति कोई चोट नहीं आई है.
परिवार के साथ ही गांव लोग 3 दिन से डरे हुए हैं आज लगातार तीसरे दिन पत्थर गिरने की सूचना पर सदर थाना पुलिस,बाड़मेर पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और उनके सामने भी आसमान से उस घर में पत्थर गिरे इस घटना पर बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उस घर के आसपास पुलिस तैनात करने के भी आदेश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को हर वक्त निगरानी रखने और कैमरे लगाकर वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए हैं. इस दरमियान सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि जब हमें पत्थर गिरने की सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे और यहां वाकई में पत्थर गिर रहे हैं अब इस बात का पता जांच के बाद ही लगाया जाएगा कि आखिर इस घर में पत्थर कहां से आ रहे हैं क्योंकि इसके आस पास ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं है जहां से पत्थर फेंके जाएं या फिर दूर-दूर तक कोई घर भी नहीं है. जहां से भी कोई व्यक्ति पत्थर फेंके यह वाकई में आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना है.
परिवार के सदस्यों का कहना है कि 3 दिन से इसी प्रकार से हमारे घर में पत्थर आसमान से गिर रहे हैं कई लोग इस घटना को अंधविश्वास से भी जोड़ रहे हैं लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ऐसे पत्थर कहां से गिर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह का कहना है कि यह सब अंधविश्वास है और परिवार के लोगों से बात की है और इस परिवार की काउंसलिंग करवाई जाएगी साथ ही पत्थर फेंकने वाली किसी शरारती तत्वों की करतूत भी हो सकती है जिसको लेकर भी प्रशासन इसकी गहनता से जांच करेगा.
ये भी पढ़ें ...
सेल्फी के चक्कर में बाघ के पीछे-पीछे चल पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, वह खुद देख लीजिए