राजस्थान का वो मंदिर जहां रात में गए तो वापस नहीं लौटते
राजस्थान (Rajasthan)में एक ऐसा मंदिर(Temple) है जहां सूर्यास्त (sunset)के बाद जाना मना है, मान्यता है जो भी यहां मंदिर में रात में जाएगा हमेशा के लिए पत्थर का हो जाएगा.
Rajasthan Temple : राजस्थान के भानगढ़ का नाम आपने सुना होगा. जहां शाम को एक निश्चित समय के बाद जाना मना है. लेकिन क्या आपने उस मंदिर के बारे में सुना है. जहां सूर्यास्त के बाद जाने की मनाही है. इसके पीछे सालों से चली आ रही मान्यता है.
कहते हैं कि बाड़मेर के किराड़ू मंदिर में जो भी रात को जाता है. वो वापस नहीं आता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां मंदिर में एक साधु अपने कुछ शिष्यों के साथ आये थे. साधु कुछ देर बार मंदिर से दूर चले गये जब वापस लौटे तो उन्हे पता चला कि एक शिष्य की मौत हो गयी है.
साधु ने जब बाकी के शिष्यों से पूछा तो पता चला कि जब उस शिष्य की तबीयत बिगड़ रही थी तो उन लोगों ने गांव के लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. ऐसे में वक्त पर इलाज नहीं मिलने से शिष्य की मौत हो गयी.
राजस्थान का वो गांव जहां बेटी की इज्जत बचाने के लिए रातों-रात पसर गया सन्नाटा
जिसपर क्रोधित साधु ने गांव के लोगों को श्राप दिया और कहां अब सूर्यास्त के बाद जो भी इस मंदिर में आएगा. पत्थर का हो जाएगा. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि गांव की एक महिला ने शिष्यों की मदद की कोशिश की थी. जिसे श्राप के बाद साधु ने गांव से चले जाने को कहा था और बोला था कि पीछे मुड़ कर नहीं देखना.
लेकिन महिला ने पीछे मुड़ कर देख लिया और वो भी पत्थर हो गयी. मंदिर के पास उस महिला की पत्थऱ की मूर्ति बनी है. तभी से ये मान्यता चली आ रही है कि किराडूं मंदिर में कोई सूर्यास्त के बाद नहीं जाएगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है)