Rajasthan Politics News: राजस्थान के भरतपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पलटवार किया है. बेढम ने कहा है कि अशोक गहलोत अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हल्के बयान दे रहे हैं. साथ ही कहा कि 1 साल में भजनलाल सरकार ने जो काम किए, वह ऐतिहासिक है. हमारे पास 1 साल की बहुत उपलब्धियां है. बेढम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि 1 साल के अंदर ऐतिहासिक कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा किए गए हैं. बेढम ने कहा कि जिस ईआरसीपी योजना को लेकर कांग्रेस ने लगातार जनता को गुमराह किया उस ईआरसीपी का शिलान्यास 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर राजस्थान की जनता को समर्पित किया. 



पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना
बेढम ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब बुजुर्ग हो गए हैं, उनको अपना ख्याल रखना चाहिए, इस तरह की बेबुनियादी बातों को करना उनको शोभा नहीं देता है, जिस कांग्रेस सरकार में आए दिन पुलिस पर हमले होते थे. आज आरोपी पुलिस के डर से थर-थर कांप रहे है, आरोपियों के लिए छुपने के लिए जगह नहीं मिल रही है, गौ तस्करी साइबर ठगी और संगठित अपराधों के मामले में लगातार 1 साल के अंदर कमी देखने को मिली है. 



रिपोर्टर- देवेन्द्र सिंह


ये भी पढ़ें-  सीएम भजनलाल का प्रदेश वासियों के नाम पत्र, कहा- उपलब्धियां से भरा होगा नया साल 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!