Aligarh: 'ईमान वालों अब तो जाग जाओ', अलीगढ़ में एक पोस्टर से मचा बवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2589631

Aligarh: 'ईमान वालों अब तो जाग जाओ', अलीगढ़ में एक पोस्टर से मचा बवाल

Aligarh: अलीगढ़ में एक पोस्टर को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है.  इस पोस्टर में लिखा हुआ था कि ईमान वालों अब तो जाग जाओ, फातिहा का सामान मुसलमानों से ही लो.

Aligarh: 'ईमान वालों अब तो जाग जाओ', अलीगढ़ में एक पोस्टर से मचा बवाल

Aligarh: अलीगढ़ में पोस्टर लगाए गए हैं, जो काफी चर्चा का बायस बने हुए हैं. काफी लोग इसका विरोध भी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल अलीगढ़ की कोतवाली नगर इलाके के तेलीपाड़ा में मौजूद शाहजमल में यह पोस्टर लगाया गया है. जिसमें सिर्फ मुसलमानों से सामान खरीदने की बात की गई है.

अलीगढ़ में लगे पोस्टर में क्या है?

अलीगढ़ में लगे इस पोस्टर में लिखा है कि ईमान वालों अब तो जाग जाओ, ईमान वालों फातिहा का सामान अपने मुसलमान भाइयों की दुकान से ही लो. इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है. आरोप लग रहा है कि मुस्लिम समुदाय ने इस पोस्टर को लगाया है. हालांकि, यह बात साफ नहीं हो पाई है कि यह पोस्टर किसने लगाया है.

स्थानीय पार्षद का क्या है कहना?

इस विवादित पोस्टर को लेकर कुंतला भारती पूर्व मेयर भाजपा अलीगढ़ का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. यह हिंदुस्तान है, यहां सब लोग मिलजुलकर रहते हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस पोस्टर को हटवा लिया है. इस मामले को लेकर मयंक पाठक सीओ प्रथम अलीगढ़ का कहना है कि यह मामला 4 जनवरी का है. कोतवाली नगर इलाके के तेलीपाड़ा में शाहजमल इलाके में कुछ अराजक तत्वों के जरिए यह पोस्टर लगाकर क्षेत्र के संप्रादायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई. उन्होंने जानकारी दी कार्रवाई करते हुए इस पोस्टर को यहां से हटा लिया गया है. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम दुकानदारों पर रोक

एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद से सामने आया था. जहां एक शख्स को मंदिर के बाहर दुकान लगाने पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और उसे आखिर में वहां से दुकान हटानी पड़ी थी. वहीं महाकुंभ में भी मुस्लिम दुकानदारों को दुकान लगाने पर रोक लगाने की बात की गई थी.

Trending news