Hindaun City : राजस्थान के करौली के हिण्डौनसिटी में नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंडावरा रोड पर कई पक्के निर्माण जेसीबी से ध्वस्त किए गए. इस दौरान तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, नगर परिषद आयुक्त कीर्ति कुमारी कुमावत, नगर परिषद के सहायक अभियंता महेंद्र जाटव और नई मंडी थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : मंत्री रमेश मीना ने ओडीएफ गांव का दौरा किया और अधूरे काम पर नाराजगी जताई


हिण्डौन नगर परिषद आयुक्त कीर्ति कुमारी ने बताया कि शहर के मंडावरा मार्ग के दोनों तरफ 30 फुट पर बने हुए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर हो रहे पक्के निर्माणों को भी जेसीबी मशीन से तोड़ा गया. नगर परिषद द्वारा की गई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.


यहां भी पढ़ें : कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, पेंडिंग मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश


अतिक्रमणकारियों को पूर्व में लाल निशान लगाकर और मुनादी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे दी गयी थी. जिन लोगों ने कब्जा नहीं  हटाया उनके 30 फीट के अंदर आने वाले अतिक्रमण के हिस्सों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. आपको बता दें कि हिंडौन के मंडावरा रोड पर आगामी दिनों में जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए नगर परिषद की ओर से सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जा रहा है.


Report : Ashish Chaturvedi