Barmer : कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, पेंडिंग मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1076939

Barmer : कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, पेंडिंग मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की.

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने ली समीक्षा बैठक

Barmer : राजस्थान के बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की और बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर राजस्व प्रशासन को चुस्त-दुरस्त करने के निर्देश दिए.

यहां भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना: जल्द जारी होगी अंतिम मेरिट सूची

बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सड़क और चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने के निर्देश दिए. ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें. उन्होंने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर जोर देने की बात कही. जिला कलेक्टर ने कृषि भूमि पर अकृषि प्रयोजनार्थ किए जा रहे कार्यो पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

यहां भी पढ़ें : जेसीटीएसएल एमडी ने की जानबूझकर अवमानना, दोषी अफसर के खिलाफ देंगे आदेश- हाईकोर्ट

बैठक के दौरान कलेक्टर लोक बंधु ने राजस्व प्रशासन को चुस्त-दुरस्त करने की बात कही. साथ ही बकाया राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को कोरोना के टीकाकरण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए, शत-प्रतिशत डबल डोज वैक्सीनेशन के निर्देश दिए. वही चिरंजीवी योजना में पंजीयन से वंचितों के नाम जुड़ाने की हिदायत दी. उन्होंने जनाधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक कार्य को भी तत्परता से निपटाने के निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया. बैठक में जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार वीसी से जुड़े रहे.

Report : Bhupesh Acharya

Trending news