Karauli News : खूनी संघर्ष में 15 लोग घायल, मारपीट के बाद फाड़े महिलाओं के कपड़े
करौली (Karauli News) में हिण्डौन के सूरौठ थाना क्षेत्र अंतर्गत उदासी का बाग में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया.
Karauli : राजस्थान के करौली (Karauli News) में हिण्डौन के सूरौठ थाना क्षेत्र अंतर्गत उदासी का बाग में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हो गए. घायलों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों का हिंडौन के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है.
यह भी पढे़ं- Baran में भारी बरसात से बेकाबू हुए हालात, उफने नदी-नालों से कटा 100 गांवों का संपर्क
सूरौठ थाना पुलिस (Karauli Police) ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज (Rajasthan Crime) कर जांच शुरू कर दी है. मारपीट में घायल विष्णु ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने उनके घर में घुसकर परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. आरोपियों ने महिलाओं के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उन्हें कपड़े फाड़ कर बेअदब भी कर दिया.
मारपीट में एक पक्ष के विष्णु, मानसिंह, प्रकाश, फूलन देई, विनीता, मीना, मंतो आदि घायल हो गए. वहीं, घटना में दूसरे पक्ष के मांगती, घनश्याम, सौरभ, पंकज, ममता, भंवर सिंह आदि भी घायल हो गए. घायलों को पहले सूरौठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया उसके बाद सभी को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार जारी है. सूरौठ थाना पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढे़ं- Kota में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, कई गांव बने टापू, चारों ओर जल सैलाब