Major Dhyanchand: भरतपुर के राजा का एक बुलावा और दो बार भरतपुर आ गए थे ध्यानचंद
Major Dhyanchand Birthday: मेजर ध्यानचंद को पूरी दुनिया हॉकी का जादूगर कहती है, जिनका राजस्थान के भरतपुर से गहरा नाता है. वह खुद टीम के साथ हर रोज करीब 7 किलोमीटर दौड़ लगाते थे. खान-पान पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी था.
Major Dhyanchand Birthday: मेजर ध्यानचंद को पूरी दुनिया हॉकी का जादूगर कहती है, जिनका राजस्थान के भरतपुर से गहरा नाता है. पुराने समय में रियासत काल में तत्कालीन महाराज बृजेंद्र सिंह से भरतपुर में महारानी श्री जया ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट आयोजित करवाते थे. इस टूर्नामेंट में मेजर ध्यानचंद अपनी टीम को लेकर दो बार खेलने आए थे.
कहते हैं कि मेजर ध्यान चंद का इतना प्रभाव था कि लोगों को लगता था कि उनकी हॉकी कोई चुंबक है. वे इतने अच्छे से गोल करते थे कि उनके गोल को रोकने के लिए जर्मनी के लोग जादू का सहारा लेते थे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की एक ऐसी जगह, जहां बच्चा होने के बाद ही होती है शादी, वरना...
कहा जाता है कि भरतपुर में महाराज बृजेंद्र सिंह महारानी श्री जया ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट आयोजित करवाते थे, जिसके चलते हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद अपनी झांसी की टीम के साथ दो बार खेलने आए थे. उस वक्त पूरे देश की टीम भरतपुर खेलने आती थी.
भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में टूर्नामेंट होता था. इस दौरान टीमों की ठहरने की सारी जिम्मेदारी महाराजा बृजेंद्र सिंह उठाते थे और विजेता टीम को चांदी की ट्रॉफी दी जाती थी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की वो जगह, जहां रुपयों के बदले बेच दी जाती हैं बेटियां!
कहते हैं कि उस वक्त वह खुद टीम के साथ हर रोज करीब 7 किलोमीटर दौड़ लगाते थे. खान-पान पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी था. उन्होंने कभी मांसाहार नहीं किया.
आज मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत मेजर ध्यानचंद जयंती मनाई गई. इस उपलक्ष्य में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर जीवन में खेलों के महत्व को समझाया.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. बाद में छात्रों प्रतिदिन खेलने और शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया.
प्रभात फेरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी
प्रभात फेरी में स्कूली छात्र-छात्राएं और स्काउट गाइड रोवर रेंजर शामिल हुए. छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी के माध्यम से राष्ट्रीय खेल दिवस और देश में खेलों के विकास के लिए मेजर ध्यानचंद के योगदान के प्रति जागरूक करते चल रहे थे.
इस दौरान जिला खेल अधिकारी, राजस्थान हॉकी संघ के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, सभापति पूनम पचौरी, विधायक प्रतिनिधि विश्वेंद्र सिंह गुर्जर, भामाशाह भरोसी स्वर्णकार, समाजसेवी बबलू शुक्ला, सीओ स्काउट अनिल गुप्ता, शिक्षा अधिकारी सर्वेश गुप्ता, के के सारस्वत, नेहरू युवा केंद्र के शरद त्रिपाठी, सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!