Sawai Madhopur: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हुईं प्रियंका वाड्रा
रणथंभौर रोड पर होटल से लेकर रणथंभौर रोड के दोसा रोड तक जगह-जगह पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था.
Sawai Madhopur: प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) रणथंभौर के होटल शेर बाग से सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. कल के भाजपा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आज रणथंभौर रोड से लेकर जिला मुख्यालय में जगह-जगह भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.
वहीं प्रियंका के काफिले के साथ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, एसडीएम एडिशनल एसपी सहित कई अधिकारी आगे पीछे काफिले में चलते रहें. पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए 3 से 4 पुलिस की गाड़ियों को पहले रूट चेक करने के लिए आगे भेजा. रूट क्लियर होने पर प्रियंका गांधी के काफिले को भी रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़ें - इलाके में जंगली भालू देख घरों की छत पर चढ़ गए लोग, दहशत का माहौल
प्रियंका गांधी के काफिले में भारी तादात में पुलिस वाहन नजर आए. आज सुबह से ही प्रियंका गांधी के रवाना होने की तैयारियां की जा रही थी. रणथंभौर रोड पर होटल से लेकर रणथंभौर रोड के दोसा रोड तक जगह-जगह पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह का कोई प्रदर्शनकारी प्रियंका गांधी के काफिले के सामने प्रदर्शन ना कर सके. बताते चलें कि प्रियंका गांधी पिछले 3 दिनों से अपना जन्मदिन मनाने के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क आई हुई थी और इस दौरान उन्होंने कई बार और रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां भी देखी.
Reporter: Arvind Singh