Dholpur: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराए जाने की मांग की है.
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur News) जिले के राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराए जाने की मांग की है. जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में लिखा है कि लगातार विभिन्न क्षेत्रों में महंगाई बढ़ रही है लेकिन कई सालों से केंद्र सरकार की ओर से बजट में आयकर के दायरे में बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऐसे में नौकरी पेशा और मध्यम वर्ग को जीवन यापन में बेहद मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें - Dholpur: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक सवार अस्पताल में भर्ती
संघ ने प्रधानमंत्री से आगामी केंद्रीय बजट में देश के नौकरी पेशा और मध्यम वर्ग को आयकर के बोझ से सहूलियत देते हुए मौजूदा आयकर स्लैब में बदलाव कर आठ लाख तक आमदनी वालों को आयकर से मुक्त रखने और कर्मचारियों की भविष्य सुरक्षा के लिए एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों पर लागू न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस ) के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें - मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- बच्चे उन्होंने पैदा किए और पाले हमने
वहीं मुख्यमंत्री को प्रेषित सात सूत्रीय मांग पत्र में शिक्षक स्थानांतरण की नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शुरू करने, रीट में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार कर जल्द परीक्षा परिणाम घोषित कर इसी शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान करने, जयपुर में 2 माह से धरना दे रही पैराटीचर शिक्षा कर्मियों का आंदोलन समाप्त कराकर उनको स्थाई करने, आरजीएचएस योजना में धौलपुर के जिले के चार पांच अस्पतालों को शामिल करने और धौलपुर की शिक्षिका बेटी सोनम कुमारी की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर इंसाफ दिलाने की मांग रखी है.
Reporter: Bhanu Sharma