सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया हैं.
Trending Photos
Dholpur: धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के एनएच ग्यारह बी (NH Eleven B) पर चांदपुर गांव के पास तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढे़ं- मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- बच्चे उन्होंने पैदा किए और पाले हमने
मौके पर मौजूद लोगों ने पचगांव पुलिस चौकी को सुचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया हैं. 35 वर्षीय घायल युवक सुकेंद्र सिंह सिकरवार पुत्र दर्शन सिंह, निवासी गांव पिदावली मुरैना मध्य प्रदेश बाइक से आ रहा था तभी एनएच ग्यारह बी पर चांदपुर गांव के पास तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. घायल के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं और एक पैर अलग हो जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. पुलिस ने परिजनों को सुचना दे दी हैं. पुलिस ने बाइक को जप्त कर ट्रक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी हैं.
Reporter: Bhanu Sharma