मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- बच्चे उन्होंने पैदा किए और पाले हमने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1052622

मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- बच्चे उन्होंने पैदा किए और पाले हमने

प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बेरोजगारी के मसले पर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है.

अशोक चांदना - जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur News) जिले के दौरे पर पहुंचे जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने कलेक्ट्रेट परिसर के सूचना जनसंपर्क कार्यालय में प्रदेश सरकार की उपलब्धि विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिला दर्शन पुस्तिका का भी विमोचन किया. 

प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बेरोजगारी के मसले पर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि 8 वर्ष पहले देश के हालात बहुत अच्छे रहे थे. राजस्थान प्रदेश देश के बड़े प्रदेशों में दखल रखता है इसलिए बेरोजगारी का आंकड़ा सबसे अधिक है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा गलत तरीके से नोटबंदी और जीएसटी लागू की गई, जिसके कारण राजस्थान समेत पूरे देश में बेरोजगारी की दर बढ़ी है. देश के बैंक पूरी तरह से क्रश हो चुके हैं. 

उन्होंने कहा कि इधर प्राइवेट सेक्टर भी धराशाई हो रहा है. उन्होंने कहा व्यापार के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है, जिसके के लिए बैंक द्वारा मदद की जाती है लेकिन वर्तमान परिस्थिति में बैंक पूरी तरह से टूट चुकी है. मंत्री ने कहा वर्तमान में हालात ऐसे बन गए हैं कि 5 करोड़ तक का लोन देने की बैंक की हिम्मत नहीं रही है. 

यह भी पढ़ें: Dholpur: जिले के बाड़ी कस्बे में दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर

उन्होंने कहा देश के बड़े-बड़े कारोबारी पैसा इकट्ठा कर विदेशों में जाकर व्यापार के लिए इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं. जीएसटी और नोटबंदी का असर आज के दौर में देखना पड़ रहा है. उन्होंने कहा राजस्थान सरकार कारोबारियों को लेकर गंभीर है. राजस्थान प्रदेश में हालात अब ठीक बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा उद्योगपतियों को बुलाकर धौलपुर में भी रोजगार के अवसर खोले जाएंगे.

प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने पूर्व सरकार पर निशाना साधाते हुए बोले कि बच्चे उन्होंने पैदा किए और पाले हमने. काली तीर योजना के लिए दिए सरकार ने 800 करोड़ दम चाहिए. जिले में 800 करोड़ देने के लिए धौलपुर ने पहली बार कोई सरकार नहीं बनाई है, 15 वी बार है. आज से पूर्व में अनेकों सरकारे रही, आप के यही के ही मुख्यमंत्री रहे, क्या एक भी योजना 800 करोड़ की दी. आपके जिले को यदि दी हो तो आप मुझे बता दे. मैं अभी मेडिकल कॉलेज का देख रहा था जो कि इसी सत्र में चालू हो जाएगा. पूर्व की सरकारों ने उनका शिलान्यास तो कर दिया लेकिन इन 3 सालों में पैसा हमारी सरकारो ने लगाया है. कर्जा माफ करके तो गए थे लेकिन जो कर्जा भारतीय जनता पार्टी की सरकार करके गई थी, वो कर्जा हमारी सरकार ने दिया. 

अशोक चांदना ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के बयान का बचाव करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने यह नहीं बोला कि पत्रकारों को खुराक डाली जाए. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा खुराक का उद्देश्य सिर्फ समाचार से है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सिर्फ यही बोला है कि मीडिया को समय रहते खबर शेयर की जाए. अगर अखबार खाली रहता है तो उस पर विपक्ष हावी रहता है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष का यही मतलब है कि पत्रकार साथियों को समय रहते खबरें दी जाए. 

यह भी पढ़ें: मुखबिरी के शक में दो भाईयों पर लाठी-डंडों से हमला, ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री अशोक चांदना में विधायक रोहित बोहरा एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को साथ लेकर शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया. स्टेडियम में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने कहा खेल क्षेत्र में सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे और स्टेडियम की भी कायाकल्प कराई जाएगी. 

राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम के अंतर्गत बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे. स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में यह चर्चा का विषय रहा. इससे पूर्व जयपुर में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की महंगाई रोको रैली का आयोजन हुआ था, जिस रैली की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला प्रभारी मंत्री तत्कालीन समय पर धौलपुर आए हुए थे. तत्कालीन समय पर भी दोनों विधायक कार्यक्रम से नदारद रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी में मंत्रिमंडल में हुए विस्तार के बाद विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा दोनों में नाराजगी के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

Reporter- Bhanu Sharma

Trending news