Bharatpur: राजस्थान में लंपी वायरस गौवंश सहित दुधारू पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. सरकार इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए बेहतर प्रबंधन का दावा कर रही है लेकिन केंद्र सरकार के केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने पशु को राज्य का विषय बताकर इससे पल्ला झाड़ लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री रुपाला के बयान पर अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने निशाना साधा है.  मंत्री गर्ग ने आज भरतपुर में अपने निवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र अगर यह कहता है कि पशु राज्य का विषय है तो फिर पानी भी राज्य का विषय है. उसको केंद्र सरकार ईआरसीपी क्यों रोक रही है ? मंत्री ने कहा कि कृषि भी राज्य का विषय है लेकिन केंद्र सरकार फिर भी किसान विरोधी कृषि बिल लाई. जिसे वापस भी लेना पड़ा. मंत्री सुभाष गर्ग आज अपने एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने लंपी वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की और गौशाला का निरीक्षण किया.


प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर बड़ा हमला बोला और कहा कि गजेंद्र शेखावत कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं लेकिन बयान देने से पहले वह सोचते नहीं हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले शेखावत को नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े देखने चाहिए. जिनमें राजस्थान की स्थिति यूपी और गुजरात से बहुत बेहतर है. महिला अत्याचार के मामलो में हमने प्रभावी कार्रवाई की है. गर्ग ने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा को देखना चाहिए कि गुजरात मे गौवंश की क्या हालत है.


मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने प्रेस वार्ता के दौरान जालौर में हुई सन्त की हत्या के मामले में बीजेपी विधायक का नाम आने पर कहा कि क्या बीजेपी या गजेंद्र शेखावत अपने विधायक से इस्तीफा लेंगे ? उनको पार्टी से निष्कासित करेंगे? गर्ग ने कहा कि भाजपा वही बोलती है जो उनको सूट करता है.


गर्ग ने एक सवाल के जबाब में कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के शिलान्यास वाले दिन काले कपड़े पहनकर इसलिये प्रदर्शन किया कि भाजपा को सद्बुध्दि दे भगवान ! वह लोगों का दर्द समझ सके. प्रदर्शन के लिए इससे बेहतरीन कोई दिन हो नहीं हो सकता था. गर्ग ने कहा कि कोई भी भगवान या पैगम्बर झगड़ा करना नहीं सिखाता है. वह प्यार करना सिखाता है, आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे यह सिखाता है. जिसे भाजपा समझ नहीं रही है हम वही समझाने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें