Bhilwara News: मांडलगढ़ के दौलपुरा में गांव मनरेगा योजना की राशि से विकसित किया गया. खेल मैदान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, खेल मैदान की दुर्दशा से सरकारी स्कूल की खेल प्रतिभाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मांडलगढ़ के दौलपुरा में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना से 18 लाख रुपए खर्च कर खेल मैदान को चारदीवारी सहित अन्य सुविधाओं से विकसित किया गया. यहां स्कूली बच्चों में शारिरिक विकास और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए  खेल मैदान पर जिम के उपकरण लगाए गए.


ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: बारूद से गाय का उड़ा जबड़ा, RSMM सोनू माइंस पर आरोप, ग्रामीणों में गुस्सा, रामगढ़ पहुंची पुलिस


यहां क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी,खो खो खेलने की सुविधाएं मुहैया कराई गई, लेकिन लाखों की राशि खर्च होने के दो साल के भीतर ही रेस बॉउंड्री की ईंटे उखड़ गए, मैदान में कंटीली झाड़ियां ओर गन्दगी होने के साथ चारदीवारी कमजोर हो चुकी हैं. पूरा खेल मैदान दुर्दशा का शिकार हो चुका है.


इस मामले में स्कूली छात्रों ने अपनी पीड़ा को प्रशासन तक पहुंचाया, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया हैं. वहीं दौलपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच ओर ग्राम विकास अधिकारी से इस मामले में जानकारी मांगी गई तो पल्ला झाड़ते नजर आए.