Jaisalmer News: बारूद से गाय का उड़ा जबड़ा, RSMM सोनू माइंस पर आरोप, ग्रामीणों में गुस्सा, रामगढ़ पहुंची पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2157538

Jaisalmer News: बारूद से गाय का उड़ा जबड़ा, RSMM सोनू माइंस पर आरोप, ग्रामीणों में गुस्सा, रामगढ़ पहुंची पुलिस

Jaisalmer News:  जैसलमेर के RSMM सोनू माइंस क्षेत्र में बारूद के विस्फोट से गाय का जबड़ा उड़ गया है. इस खबर के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. RSMM सोनू माइंस के कर्मियों पर आरोप लगाया है.

 

पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस कर रही मामले की जांच.

Jaisalmer News: जैसलमेर के RSMM सोनू माइंस क्षेत्र में बारूद के विस्फोट होने से मूक पशु गाय का जबड़ा उड़ गया. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन की सूचना दी. सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

RSMM के कार्मिकों को जिम्मेदार बता रहे हैं

गाय के साथ ही उसका एक बछड़ा भी क्षेत्र में विचरण कर रहा था. बछड़ा जहां सुरक्षित है, वहीं गाय का जबड़ा उड़ चुका है, और वो दर्द से कराह रही है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है, और वो इस घटना के लिए RSMM के कार्मिकों को जिम्मेदार बता रहे हैं.कार्मिकों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि RSMM सोनू माइंस के क्षेत्र में पत्थर के लिए ब्लास्ट किया जाता है, और ऐसे में बारूद विस्फोट कर माइंस प्राप्त किया जाता है. वहीं, क्षेत्र में ब्लास्ट के कारण चारों तरफ गड्ढे हो रखे हैं और इन गड्डों में गुरुवार शाम को एक गाय का बछड़ा विचरण कर रहे थे.

लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है

 इस दौरान गाय ने वहां पड़े कचरे के ढेर में बारूद को खा लिया, जिससे बारूद विस्फोट हो गया और गाय का मुंह जबड़े सहित उड़ गया. जिसके बाद आस-पास के लोग इक्कठा हुए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने RSMM के कार्मिकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं, गाय जहां दर्द से कराह रही है.

ये भी पढ़ें- चूरू के भेसली में पुलिस पर लाठी बरसाना पड़ा महंगा, इनके खिलाफ केस दर्ज, RAC के जवान तैनात

 

Trending news