Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में 25 जनवरी को ई-मित्र संचालक पर लूट के इरादे से हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए ब्यावर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में एक अन्य आरोपी को भीलवाड़ा पुलिस की सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने डिटेन कर है, जबकि वारदात का मास्टरमाइंड वहां से भागने में सफल रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है पूरा मामला 
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि सिरडियास निवासी प्रकाश वैष्णव 25 जनवरी की रात हरिपुरा चौराहा पर स्थित अपनी ई-मित्र की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान पल्सर बाइक से आए तीन बदमाशों ने प्रकाश पर फायरिंग की, जिसके चलते प्रकाश को चेहरे पर गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद भीलवाड़ा पुलिस की डीएसटी टीम और साइबर सेल ने आरोपियों का सुराग तलाशने के लिए 300 किलोमीटर के एरिये में 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने बदमाशों को नामजद किया.  इसके बाद इस वारदात में ब्यावर जिले के जवाजा थाने के शाहपुरा निवासी लोकेश कुमार (23) पुत्र बिगनाराम मेघवाल और अतीतमंड, ब्यावर निवासी कमल किशोर (29) पुत्र मवर लाल लुहार को गिरफ्तार कर लिया.


वारदात में लिप्त एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ कर शेष आरोपियों को नामजद किया जा चुका है. साथ ही पूछताछ में शेष आरोपियों के महाराष्ट्र में होने का पता चलने पर तत्काल महाराष्ट्र के धूले जिले की पुलिस से संपर्क किया गया. इसके चलते धूले जिले की सांगवा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर एक कैंपर वाहन को रोका, जिसमें 5-6 लोग सवार थे. इस वारदात में लिप्त मुख्य आरोपित रामसिंह भाटी वहां भागने में सफल रहा, लेकिन एक अन्य आरोपित हेमेंद्र सिंह (25) पुत्र शैतान सिंह रावत निवासी भीलों का बाडिय़ा, मसूदा हाल नूंदरी मालदेव, ब्यावर को डिटेन कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में लिप्त एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है. पुलिस ने इस वारदात में काम ली पल्सर बाइक और एक पिस्टल भी जब्त कर ली है. 


पहले भी कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम 
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात में मुख्य बदमाश हेमेंद्र सिंह है, इसका साथी लोकेश है. तीसरा बदमाश राम सिंह भाटी है, जो जोधपुर जिले का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि ये आरोपी ब्यावर और राजसमंद के आस-पास लूट और नकबजनी की वारदातें पूर्व में भी कर चुके हैं. साथ ही ब्यावर जिले के बार थाना इलाके में भी एक ई-मित्र के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- परिवहन आयुक्त श्रीमती निधि सिंह ने किया सड़क सुरक्षा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन