Bhilwara news: लक्खु की बावडी बीड़ के बालाजी मेला एवं विकास समिति अध्यक्ष सुरजकरण जाट ने बताया कि बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह 8 बजे मंदिर पर ध्वज पताका फहराकर की गई. मंगलवार रात 8 बजे से ही लव खुश बिजयनगर की टीम द्वारा अखंड सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत बालाजी मंदिर मेला परिसर मे 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनुष्क , अधिष्ठा भटनागर मंदसौर , तेजस्विनी राव , अर्पित शर्मा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Alwar news: पार्षद के पति के साथ मारपीट, नगर परिषद आयुक्त अपनी गाड़ी छोड़कर खिसके, जानिए मामला


6 अप्रैल को मेले का आयोजन होगा। हनुमान जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल को सुबह गाजेबाजे के साथ बालाजी की शौभायात्रा निकाली जाएगी. शौभायात्रा सुबह 9 बजे तसवारिया बांसा स्थित पाल वाले बालाजी मंदिर से आरंभ होगी. शौभायात्रा मे अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ही पंजाबी पाईप बेंड दिल्ली अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के चलते आकर्षण का केंद्र रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- ब्यावर में रोजा इफतार पार्टी का आयोजन, रोजेदारों ने की देश में अमन-चैन की दुआ


शौभायात्रा तसवारिया बांसा गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई दोपहर बीड़ के बालाजी मंदिर पंहुचेगी जहां बालाजी की महाआरती कर प्रसादी वितरित किया जाएगा. हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर पर फूलों एवं बिजली से आकर्षक सजावट की गई है. बालाजी मंदिर के पुजारी रामपाल शर्मा ने बताया कि मंदिर मे वर्षो से घी एवं तेल की 61 अखंड जोत निरंतर चल रही है। वहीं प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा , अजमेर , केकडी सहित अन्य क्षेत्र के भक्त गण बालाजी मंदिर मे दर्शन करने पंहूचते है। गोरतलब है कि मंदिर तसवारिया बांसा एवं फूलियाकलां के बीच जंगल मे स्थित है तथा इसकी मान्यता दूर दराज क्षेत्र तक है.
ये भी पढ़ें- Big Breaking: राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, इन 8 बिंदुओं पर सरकार से बनी सहमति