ब्यावर में रोजा इफतार पार्टी का आयोजन, रोजेदारों ने की देश में अमन-चैन की दुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1639023

ब्यावर में रोजा इफतार पार्टी का आयोजन, रोजेदारों ने की देश में अमन-चैन की दुआ

Beawar news: राजपुताना मोहम्ममद अली मेमोरियल ट्रस्ट सोसायटी ब्यावर की ओर से मोहमम्मद अली मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पाक रमजान माह के तहत रोजा इफ्फतार पार्टी का आयोजन किया गया.

ब्यावर में रोजा इफतार पार्टी का आयोजन, रोजेदारों ने की देश में अमन-चैन की दुआ

Beawar news: रोजा इफ्फतार में सामाजिक एकता का पैगाम दिया. गंगा जमनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए सभी ने एक साथ सामूहिक रूप से रोजा इफफ्तार किया. इस दौरान सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी. इफफ्तार पार्टी में सभी समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान और बच्चों ने शिरकत की. इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों और जातियों के लोग समान अधिकार के साथ समान भाव से रहते है, यही हमारे देश की खूबसूरती है. 

ये भी पढ़ें- Big Breaking: राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, इन 8 बिंदुओं पर सरकार से बनी सहमति

सभी धर्मों के लोग समाज और देश की तरक्की में अपना योगदान देते है. हम हर त्यौहार इसी एकता एवं भाईचारे के साथ मनाने चाहिए. इस मौके पर रोजदारो ने सैकूल खान के सानिध्य में देश में अमन, चैन एवं भाईचारे की दुआ की. आगंतुक अतिथियों का राजपुताना मोहम्ममद अली मेमोरियल ट्रस्ट सोसायटी ब्यावर के अध्यक्ष पप्पू काठात कर्बला मार्ग, उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद कुरेशी, सचिव अब्दुल सलीम मंसूरी, सहसचिव मोहम्ममद हनीफ सोरगर, कोषाध्यक्ष गुलाम सरवर, सहकोषाध्यक्ष अब्दुल रउफ, संरक्षक हाजी मोहम्ममद हनीफ छीपा, समीर खान, प्रबंधन समिति के सदस्य जहूर अहमद, लतीफ खान, सलीम कुरेशी, इब्राहीम खान, हाजी रोशन काठात, ताजुद्दीन शेख तथा प्रधानाचार्य अनीस अहमद ने अभिनंदन किया.

ये भी पढ़ें- Rape Case: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता से किया रेप, आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर दी धमकी

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पीसीसी सदस्य पारस पंच, कांग्रेस नेता मनोज चौहान, समाजसेवी एवं उद्योगपति इन्दरसिंह बागावास, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, पीएमओ डॉ. सुरेन्द्रसिंह चौहान, सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, सदर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह राव, समाजसेवी हाजी हाकिम अली, हाजी सलीम खान, सरपंच प्रतिनिधि फैयाज खान, डॉ. अल्लानूर खान, कर्नल सलीम, डॉ.साबिर हुसैन, रूपनगर सरपंच मेहबूब खान, मस्तान काठात, रसूल काठात, पूर्व प्रधानाचार्य हाजी उमर फारूख, मोहम्ममद खान, जमाअते इस्लामी हिन्द के मुमताज अली तथा गुलजार राही ने शिरकत की.

REPORTER- DILIP CHOUHAN

Trending news