Bhilwara: 1.27 करोड़ के दूध पाउडर प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार
Bhilwara news: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडल थाना पुलिस ने मुंबई से दिल्ली जाते समय ट्रक से 1.27 करोड़ रुपए का मिल्क पाउडर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Bhilwara news: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडल थाना पुलिस ने मुंबई से दिल्ली जाते समय ट्रक से 1.27 करोड़ रुपए का मिल्क पाउडर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में एक आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुका है.
मांडल थाना प्रभारी दातार सिंह ने बताया कि मुंबई से दिल्ली के लिए जा रहे एक ट्रक में भरा 1 करोड़ 27 लाख रुपए का दूध पाउडर गायब कर खुर्दबुर्द कर दिया गया था. यह दुग्ध पाउडर चित्तौडग़ढ़ जिले के सादी और मनोहरपुर ग्राम के बीच जंगल में मिला. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था. साथ ही एक आरोपित भेंरू पुरी को पहले गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया.
मुंबई के बेस्ट ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ट्रक ड्राइवर सागर पांडे के साथ करीब 1 करोड़ 27 लाख रुपए का दूध पाउडर मुंबई से दिल्ली सप्लाई के लिए भेजा था. 6 फरवरी को मांडल क्षेत्र के धुलखेडा के निकट यह ट्रक लावारिस हालत में मिला था, और इसमें से माल और ड्राइवर दोनों ही गायब थे. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुनील शर्मा ने थाने में एक मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने मनोहरपुर और सादी ग्राम के जंगलों में ट्रक से गायब दूध पाउडर को बरामद कर लिया और इस मामले में फरार चल रहे प्रयाग राज के सिद्धार्थ मौर्य व भदौरी, यूपी निवासी राहुल पाठक को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है. इन आरोपितों व ट्रक के चालक सागर ने सोची समझी साजिश के तहत वारदात को अंजाम देते हुए इस माल को चोरी कर बैचने की फिराक में थे.
इसके चलते चोरी के इस माल के सैंपल बिक्री के लिए दिल्ली तक भेजे गये थे. उधर, आरोपितों ने ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम को भी तोड़ दिया था.पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों तक पहुंच इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें:बंदूक के नोक पर लूट की वारदात,हजारों रुपए सहित मोबाइल ले उड़े बदमाश