Tonk news: राजस्थान के टोंक जिले के कोतवाली थाना इलाके के सोनवा रोड पर GSS के पास बाइक सवार बदमाश बंदूक की नौक पर एक युवक से पैसों से भरा बैग और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए.
Trending Photos
Tonk news: राजस्थान के टोंक जिले के कोतवाली थाना इलाके के सोनवा रोड पर GSS के पास बाइक सवार बदमाश बंदूक की नौक पर एक युवक से पैसों से भरा बैग और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक से मामले की जानकारी जुटाई.
28600 रूपये लेकर गांव लौट रहा था
बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.सोनवा गांव निवासी पीड़ित युवक हिमेश गुर्जर का कहना है की वो निवाई के झिलायी रोड स्थित बैंक से 28600 रूपये लेकर सोनवा गांव लौट रहा था.
देसी कट्टे तान कर लूट
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाब पोश बदमाशों ने उसे रुकाया और उसकी कनपटी पर देसी कट्टे तान कर पैसों से भरा बैग और पीड़ित युवक का मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.
क्राइम की और भी खबरें पढ़ें.....
हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र रावल पर हुई फायरिंग का मामला
उदयपुर न्यूज: उदयपुर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र रावल पर हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विजय और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा करते हुए भूपालपुरा थाना अधिकारी भारत योगी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भूपेंद्र रावल के फायरिंग का मुख्य आरोपी विजय रावल अंबारी की पहाड़ियों में छुपा हुआ है. वह कहीं भागने की फिराक में है.
इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम को देख आरोपी ने पहाड़ी से कूद कर भागने का प्रयास किया. जिससे उसके पैर में चोट आ गई. आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि पुराने विवाद के चलते उसकी भूपेंद्र से रंजिश चल रही थी.वहीं कुछ समय पहले भूपेंद्र और उसके साथियों ने विजय के साथ मारपीट की थी. उसके बाद से ही वह भूपेंद्र को जान से मारना चाहता था. मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी रवि की तलाश अभी जारी है.
यह भी पढ़ें:पुलिस ने किया मैराथन दौड़ का आयोजन,लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक