Jahazpur: भाजपा के नगर अध्यक्ष भेरूलाल टांक ने हॉस्पिटल में डॉक्टरों के पद भरने और अन्य मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया. डाक बंगले में भाजपा से जुड़े प्रमुख लोगों ने रणनीती बनाकर आंदोलन का आगाज किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैकड़ो समर्थकों और भाजपा और उससे जुड़े संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता के साथ टांक नारेबाजी के बीच एसडीएम कार्यलय पहुंचे, जहां उन्होने आमरण अनशन शुरू कर दिया. टांक ने बताया कि वे उनकी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे. इसी बीच युवा मोर्चा अध्यक्ष मूलचंद तेली ने बताया कि टांक के समर्थन में जब तक आंदोलन चलेगा प्रतिदिन 11 महिला और पुरुष अलग-अलग संगठनों के चौबीस चौबीस घंटे का अलग-अलग दिन धरना देंगे.


ये है प्रमुख मांगें
जहाजपुर कोटड़ी पंडेर पारोली और खजूरी चिकित्सालय के सभी चिकित्सालय में रिक्त डॉक्टरों के पद भरे जाए. गोवंश में फैल रही लम्पी बीमारी का वैक्सीनेशन हो और क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाए.


यह भी पढ़ें - Iran Plane Bomb Threat : इंडियन एयरस्पेस में ईरान के विमान में बम की खबर, पायलट ने प्लेन को जयपुर डायवर्ट करने से किया मना और फिर...


भाजपा नगर अध्यक्ष भेरूलाल टांक का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है. टांक के समर्थन में जहाजपुर की रहने वाली उदरपुरवाटी की भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट भारती शेखावत ने भी टांक के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए तीन दिनों तक धरना स्थल पर आकर समर्थन की घोषणा की. टांक के समर्थन में बीती रात विधायक गोपीचंद भी पहुंचे. रविवार को धरना स्थल पर विधायक ने आकर टांक को अपना समर्थन दिया. पालिका चेयरमैन और कई पार्षद भी अनशन स्थल पहुंचे. डॉक्टर नईम अख्तर ने पहुंचकर टांक के स्वास्थ की जांच की, कई ग्रामीण भी धरना स्थल पर पहुंचे जो लोकगीतों के माध्यम से मांगों का समर्थन कर रहे है.


Reporter: Mohammad Khan


खबरें और भी हैं...


Swachh Survekshan 2022 : पिंकसिटी में सफाई के नाम पर खप रहे 730 करोड़ रुपए, फिर भी 5 सालों से टॉप रैंकिंग में नहीं है कोई जगह


दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत


10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा


राजस्थान में सियासी संकट के बीच संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, सरकार गिरने की ओर किया इशारा