Shahpura: जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में लखारा समाज की कुलदेवी सती माता श्री चैना माता, कुशला माता मंदिर धानेश्वर धाम फूलियाकलां में दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26वां मंदिर स्थापना जयंती महोत्सव के दौरान सोमवार रात्रि विशाल भजन संध्या की शुरुआत हुई. भजन संध्या के दौरान गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर भक्तजनों को नाचने पर विवश कर दिया. वहीं, नृत्यांगना द्वारा मां काली अवतार, तार पर खड़ा होना रिंग चलाना सहित जादू के कारनामे दिखाकर समाजबंधुओं को आश्चर्यचकित कर दिया. 


देर रात तक चले भजन
भजन संध्या भोर तक चली. देर रात तक पद यात्रियों का आना जारी रहा. इससे पूर्व रात्रि फुलिया कला सरपंच मुकेश बलाई के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में माता जी के पोशाक, चुनर, ध्वजा की बोलियां लगाई गईं. माता रानी की आरती के साथ की कार्यक्रम की शुरुआत हुई.           


भक्तों के लिए माकूल व्यवस्था की गई 
कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए अतिथियों का स्वागत सत्कार माताजी का दुपट्टा पहनाकर किया गया. अखिल भारतीय लखेरा समाज धानेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद कुमार लखारा ने बताया कि कोरोना काल के बाद प्रथम बार महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इसमें समाज बंधुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. एक और जहां भजन संध्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है. वहीं, माता के दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में दूर-दूर से भक्त मंदिर की ओर आ रहे हैं. 


मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के द्वारा भक्तों के लिए माकूल व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. देर रात तक पद यात्रियों का आना जारी रहा. इससे पूर्व रात्रि फुलियां कला सरपंच मुकेश बलाई के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में माता जी के पोशाक, चुनर, ध्वजा की बोलियां लगाई गई. माता रानी की आरती के साथ की कार्यक्रम की शुरुआत हुई.


Reporter- Dilshad Khan


 


यह भी पढ़ें- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!


यह भी पढ़ेंलंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.