Rajasthan Election 2023: भीलवाड़ा के मांडल से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी. मांडल तेजाजी मंदिर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव में नहीं आप सब लड़ रहे हैं. यहां विकास की गति बढ़ती रहे, इसके लिए 25 नवंबर को हाथ के निशान पर वोट दें.इसके साथ ही कहा कि में जाति, धर्म की नहीं विकास की बात करता हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षेत्र में विकास होगा तो लोगों को रोजगार, शिक्षा मिलेगी.स्थानीय लोगों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 10 गारंटियां तय की है.कांग्रेस की सरकार बनने के साथ प्रायोरिटी से उन पर काम किया जाएगा.आम सब का आशीर्वाद देखकर ये तय हो गया कि कमल मुर्झा गया है.


बैल गाड़ी पर बैठ मांगा वोट


इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने बैल गाड़ पर बैठकर वोट की अपील की.अनोखे अंदाज में प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और बैलगाड़ी किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण औजार मानी जाती है। उनके द्वारा प्रचार-प्रसार करने की यह शैली, जनता के बीच एक चर्चा का विषय बन चुका है. 


कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट मांडल विधानसभा के भीलों का खेड़ा, सोजी का खेड़ा, मंगलपुरा, चांदरास, काशी सागर, रावतों का बाड़िया, लादूवास, धनकनुर, देबीपुरा, छापरिया खेड़ा, गुर्जर खेड़ा, बलाई खेड़ा, बेमाली एवं कुम्हारिया खेड़ा में बैलगाड़ी से चुनाव प्रचार के लिए निकले.


 जाट ने तेजाजी मंदिर, बस स्टैंड, प्रताप नगर, सब्जीमंडी, शक्कर दुर्ग, मालियों का मंदिर, चौपा, रैगर मोहल्ला, जाटों का मौहल्ला, खारोल मोहल्ला, बड़ा मंदिर, मुंदड़ा मोहल्ला, लढाजी का मकान, लखारों का चौक, सदर बाजार, नीलघरों का चौक, बलाई चौक, माताजी की पेडियां, श्रीरामदेव मंदिर, तेजाजी मंदिर भीम रोड, तीज की बावड़ी, वीर मोहल्ला, श्री बालाजी मंदिर नई नगरी, तेली मौहल्ला, हनुमान मंदिर गाडरी मोहल्ला, बम्ब चौक, हनुमान मंदिर भील बस्ती, चारभुजा कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी में जनसंपर्क किया। जहां लोगों ने स्वागत किया और चुनाव के लिए समर्थन दिया.


अंतिम दिन बांधे 500 साफे


रामलाल जाट का प्रचार के अंतिम दिन जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान जेसीबी से लोगों ने फूल बरसाए और रामलाल जाट जिंदाबाद, किसान केसरी जिंदाबाद के नारे लगाए. जगह जगह स्वागत के दौरान दिनभर उन्हें 500 से ज्यादा साफे बंधवाए. लोगों के प्यार को देखकर उन्होंने कहा कि में विशवास दिलाता हूं कि यहां के विकास में कोई कमीं नहीं आएगी.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunav 2023 Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव:चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में अमित शाह का रोड शो, समर्थकों की उमड़ी भीड़..