Bikaner: बीकानेर नगर निगम में सोमवार को कांग्रेस पार्षदों का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. लम्बे समय से शहर में ठप पड़े विकास कार्यों की मांग कर रहे पार्षदों का गुस्सा आखिरकार फुट पड़ा. पार्षद नगर निगम के मुख्यद्वार पर विरोध करते हुए नगर निगम आयुक्त के कार्यालय में पहुंच गए और आयुक्त का घेराव करते हुए कार्यालय के भीतर जमकर नारेबाजी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा और मुद्दों के निस्तारण की मांग की. पार्षदों का कहना है कि आयुक्त को ज्ञापन दिया है. बीकानेर की समस्याओं को लेकर बीकानेर में जो भी अव्यवस्था बनी हुई है उनमें सुधार किया जाए.


ये भी पढ़ें- लूणकरणसर में भीषण टक्कर, झील में जाकर गिरी गाड़ी, महिला समेत तीन की मौत


 


साथ ही जो भी गाड़ियां डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन नहीं कर रही हैं उस पर कार्रवाई की जाए.पार्षदों ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता पार्षद अपनी समस्या किसको बताएं. इसलिए अधिकारी की नियुक्ति की जाए.


Reporter - Rounak vyas