Sardarshahar: तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय जनहित मोर्चा के बैनर तले मोर्चा के संयोजक और कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार भांभू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर रीट भर्ती 2021 में हुई धांधली और पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-कोचिंग फैकल्टी को पहले हनीट्रैप में फंसाया और फिर दी नंगा कर घुमाने की धमकी


ज्ञापन में बताया गया कि रीट भर्ती परीक्षा 2021 में हुई धांधली और पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराने, रीट भर्ती परीक्षा रद्द करने, इस प्रकरण में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा और उनकी संपत्ति जप्त करने और गैर जमानती कानून लागू करने की मांग की जा रही है.


भर्ती प्रक्रिया की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे इस तरह की आगामी भर्तियों में धांधली नहीं हो सके. सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए, जिससे मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को इसका फायदा मिल सके. ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय जनहित मोर्चा के संयोजक एवं कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार भांभू, मुकेश कुमार मंडीवाल, अनिल सैनी, सुरेंद्र नायक, राकेश सांडेला, सुदीप पारीक, कन्हैयालाल नायक, बनवारी सारण सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे.


Reporter- Gopal Kanwar