बीकानेर के पुराने सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र में लगी आग, मची अफरा तफरी
बिकानेर के पुराने सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र में अज्ञात कारणों से आग लग गई
Bikaner News: बीकानेर शहर के अंदर बने पुराने सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र में अचानक आग लगने से पूरा सिनेमा हॉल जलकर राख हो गया. सिनेमा हॉल में आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. वहीं इस बड़ी आगजनी में कोई जन हानि नहीं हुई. वहीं सिनेमा हॉल पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
जानकारी के अनुसार शहर के अंदरूनी हिस्से में बने पुराने सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र जो काफी लंबे समय से बंद पड़ा है. उसमें अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली के देखते-देखते पूरे सिनेमा हॉल को अपने चपेट में ले लिया. आग की लपटे सिनेमा हॉल के आसपास की दुकानों की तरफ भी बढ़ते हुए देख लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी की काबू से बाहर हो रही थी.
सूचना पर दमकल विभाग ने पहुंच करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी अमित कुमार, निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा , सीओ सिटी दीपचंद, थानाअधिकारी नवनीत सहित प्रशासनिक अधिकारियों घटनास्थल पर पहुंचे. और आग लगने के कारणों की जानकारी की जांच की. पहुँचा,
बता दें कि शहर की तंग गलियों के कारण दमकल को आने में काफी परेशानी हुई. शुरूआती छानबीन में आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है लेकिन अधिकारी अभी भी पूरी तरह से बोलने से कतरा रहे हैं आग लगने के कारणों का पता मालूम किया जा रहा है.
Reporter: Raunak Vyas
खबरें और भी हैं...
EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार
खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं