Hanumangarh में कोरोना-डेंगू के खात्मे के लिए हवन-यज्ञ, क्षेत्रवासियों में उत्साह
महायज्ञ को लेकर 21 यज्ञ वैदियों का निर्माण कर विशाल पंडाल बनाया गया है.
Hanumangarh: कोरोना-डेंगू (Covid-Dengue) सहित मौसमी बीमारियों (seasonal diseases) के सम्पूर्ण खात्मे के लिए राजस्थान (Rajasthan News) के नागरिक हवन यज्ञ का सहारा लेने लगे हैं. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh News) की नोहर विधानसभा (Nohar News) में इन दिनों ऐसा ही एक हवन यज्ञ चल रहा है.
यह भी पढ़ें- पर्यटकों से गुलजार जूनागढ़ किला, लंबे अंतराल बाद नजर आ रहे पर्यटक
नोहर की गौशाला में श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ समिति की ओर से चल रहे इस हवन यज्ञ में राज राजेश्वर चैतन्य महाराज सहित देश के कोने-कोने से आए प्रख्यात साधु-संतों के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हो रहे हैं. श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ समिति और श्री गोशाला के अध्यक्ष एडवोकेट बाबूलाल चाचाण ने बताया की महायज्ञ (Mahayagya) को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल हैं. महायज्ञ को लेकर 21 यज्ञ वैदियों का निर्माण कर विशाल पंडाल बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- पर्यटन सीजन के साथ एक्शन में जिला कलेक्टर, सुरसागर पर पहले ही 'selfie point' बनाने की मंजूरी
यज्ञ के दौरान पंडाल के चारों ओर परिक्रमा की जा रही है. समिति के महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस भव्य आयोजनों में भाग लेने के लिए बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है. 9 दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम (Religious program) में यज्ञ के साथ-साथ प्रवचन कार्यक्रम भी हो रहे हैं. महायज्ञ का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे व दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है. इसके अलावा प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रवचन हो रहे है.