2020 ओर 2021 में कोरोना (Covid 19) ने हर क्षेत्र का प्रभावित किया.
Trending Photos
Bikaner: 2020 ओर 2021 में कोरोना (Covid 19) ने हर क्षेत्र का प्रभावित किया. ऐसा लग रहा था कि यह किसी बुरे सपने जैसे हो, सब कुछ थम गया, रुक गया. कोरोना का ऐसा ग्रहण सब पर लगा कि जिंदगी की रेल मानो पटरी से उतर गयी हो. देश ओर दुनिया पूरी तरह कोरोना की चपेट में आ गई लेकिन इस कोरोना का सबसे बड़ा व्यापक असर अगर किसी सेक्टर पर पड़ा है तो वो पर्यटन व्यवसाय पर. जहां किले हवेलियां बंद है तो वहीं पर्यटक स्थल सन्नाटे में तब्दील हो गए, लेकिन जिंदगी चलते रहने का नाम है. वो रुकती नहीं, समय के साथ बढ़ती जाती है और अब कुछ बदली हुई सी तस्वीरें सामने आ रही है. जहां पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार है और पर्यटन व्यवसाय भी अब पटरी पर लौट रहा है.
राजस्थान किले हवेलियों और शाही शानो-शौकत का प्रदेश है, जिसकी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान है. दुनिया के लाखों पर्यटक यहां हर साल आते हैं, लेकिन 2020- 2021 का साल कोरोना की चपेट में ऐसा आया कि पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से थम गया. पिछले साल कोरोना का ग्राफ बढ़ता गया और व्यापार घटता गया, कुछ ऐसा ही बड़ा असर राजस्थान के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा लेकिन अब तस्वीरें कुछ बदली बदली नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- IND Vs NZ: 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड की टीम के बीच T20 मैच, प्रदेशभर में उत्साह
बीकानेर में पर्यटन स्थल में से एक सबसे बड़े जूनागढ़ किले में अब पर्यटकों की धूम देखने को मिल रही है. हालांकि पर्यटकों की बात करें तो देशी पर्यटकों भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिनमें हरियाणा, पंजाब, गुजरात और दिल्ली के पर्यटक अधिक तादाद में देखे जा सकते हैं. वहीं विदेशी पर्यटक ना के बराबर है, कोरोना के बाद इस सीजन में पर्यटन व्यवसाय को बल मिल रहा है. एक तरफ जहां पर्यटक इस सीजन मौसम और किले-हवेलियों का लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े गाइड, व्यापारी और होटल व्यवसायी खुश नजर आ रहे हैं.
कोरोना के साथ चलकर या कोरोना को पीछे छोड़ते हुए पर्यटन व्यवसाय धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब स्पीड पकड़ रहा है. बाजारों में रौनक लौट रही है, पर्यटन स्थल गुलजार हो रहे हैं तो वहीं उम्मीद बनकर सूरज की किरण सामने आ खड़ी है. तस्वीर को देख ये उम्मीद जताई जा रही है कि अब सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो रहा है.
Report-Rounak Vyas