पर्यटन सीजन के साथ एक्शन में जिला कलेक्टर, सुरसागर पर पहले ही 'selfie point' बनाने की मंजूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1026567

पर्यटन सीजन के साथ एक्शन में जिला कलेक्टर, सुरसागर पर पहले ही 'selfie point' बनाने की मंजूरी

बीकानेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता (Namit Mehta) एक्शन में नजर आ रहे हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bikaner: बीकानेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता (Namit Mehta) एक्शन में नजर आ रहे हैं. कोरोना (Corona Virus) से मिली निजात के बाद अब सिस्टम पुरी तरह से पहले की तरह जनता और शहर के लिए काम करने को लेकर तैयार हैं. इसी कड़ी में बीकानेर के कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने हेरिटेज रूट का पैदल मुआयना किया. 

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि तक पात्रता प्राप्त करने की छूट, जानिए CM Gehlot ने लिए कौन-कौन से निर्णय

जिला कलेक्टर सिटी कोतवाली से नगर विकास न्यास और नगर निगम के अधिकारियों के साथ पैदल निकले और रामपुरिया हवेलियां, गोलछा चौक, भुजिया बाजार होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हेरिटेज रूट' का 'हेरिटेज लुक' बरकरार रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. हेरिटेज रूट में क्षतिग्रस्त सड़कों, ड्रेनेज, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता से दुरुस्त रखा जाए. नगर निगम द्वारा इस रूट की सतत सफाई के लिए डेडीकेटेड टीम नियुक्त की जाए और निर्धारित दूरी के बाद डस्टबिन लगाए जाए. सफाई के बाद कचरा अविलंब उठाने की व्यवस्था हो. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

Report-Rounak Vyas

Trending news