बीकानेर न्यूज: राजस्थान देश में सबसे बड़े मूंगफली के उत्पादन में से एक है. तो वहीं बीकानेर की अनाज मंडी एशिया की सबसे बड़ी मंडियों में से शुमार है. इस साल चुनाव के चलते मंडी में मूंगफली की आवक हर साल की तुलना में कम देखी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचार संहिता के चलते मुद्रा में लेनदेन मे आयी रुकावट के चलते इसका व्यापक असर देखने को मिला है. अब चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब 60 हजार बोरियों की बिक्री के साथ किसान और व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं. 


वहीं सर्दी के मौसम में अब मूंगफली की बढ़ रही डिमांड के साथ भावों में भी उछाल देखने को मिलेगा. वहीं मंडी अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया ने बताया कि अब आवक और बिक्री अच्छी हो रही है. ऐसे में अब भाव भी अच्छे मिल रहे हैं. अब सर्दी बढ़ने के साथ ही भाव और डिमांड भी बढ़ने वाली हैं हालांकि चुनाव में आचार संहिता के चलते देंन देन प्रभावित हुआ है लेकिन अब व्यापार पटरी पर लौट रहा है.


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Chunav Voting 2023: राजस्थान में रिकॉर्ड 75.45 प्रतिशत हुए मतदान,यहां पढ़ें पूरा अपडेट,वोटिंग में महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे


एक पेड़, एक फंदा और एक प्रेम कहानी... जिसके अंत ने पूरे गांव को झकझोर दिया