Nokha: राजस्थान के बीकानेर जिले का नोखा अब हाईटेक हो रहा है, जहां जिले में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के बाद नोखा के नगर पालिका के चेयरमैन नारायण झंवर ने पहल करते हुए पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जहां बीकानेर जैसे बड़े शहर के बाद कही शहर के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी का पहरा नजर आएगा. जहां 120 कैमरों से शहर पर नजर रखने की विशेष योजना तैयार की गई है. विशेष तौर पर शहर को कनेक्ट करने वाले सभी चार हाइवे पर भी CCTV लगाए जा रहे है, जिससे शहर में अपराध को रोका जा सके.


जहां नगर पालिका को देखते हुए ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, इससे पहले फेज में 60 CCTV लगाए गए और अब इसे बढ़ाकर 120 किया जा रहा है. वहीं नगर पालिका में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जहां से शहर के सभी जगहों पर नजर रखी जाएगी. पिछले लम्बे समय में नोखा और आस-पास के इलाकों में चोरी, लूट जैसी कई वारदातें देखने को मिली है, जिससे स्थानीय लोगों में खौफ बना हुआ है. 


इन सब हालात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. नगर पालिका चेयरमैन नारायण झंवर खुद नोखा के विकास को लेकर लम्बे समय से कई योजनाएं बना रहे है और उनका कहना है कि पिछले कार्यकाल में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे और वह सुचारू रूप से चल रहे हैं उससे पुलिस को काफी मदद मिलती है और क्राइम रोकने में, बाइक चोरी, कोई बच्चे घर से भाग जाते, उसमें उनको भी लोकेशन ट्रेस करने में आसानी होती है. 


कौन सी बस में गए है, कौन सी ट्रेन में चढ़े हैं, काफी मदद मिल रही है तो अब जो मुख्य चौराहे जो मुख्य स्थानों पर जो वंचित रह गए थे वह भी हमने लोकल थाना अधिकारी के साथ मीटिंग की है और उस हिसाब से 59 स्थान चयनित करके वहां कैमरे लगा रहे हैं, जिसमें 5 कैमरे एनपीआर नोखा के बाहर लगा रहे हैं. जो नंबर रेटिंग वाले कमरे हैं वह भी लगा रहे पोस्ट गाड़ी करके आइए उसका नंबर भी मिल जाए अभी तक की बात करें तो 119 करेंगे और अभी वर्तमान में चल रहे हैं बाकी को कवर कर रहे है.


Reporter: Raunak Vyas


यह भी पढ़ें - 


नोखा में चोरों का आतंक जारी, रोज हो रही चोरी से ग्रामीण हुए गुस्से से आगबबूला


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें